
एएसपी श्रीश चंद्र
संभल में थाने के सामने एक पिता ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली। पिता का आरोप था कि बेटी से कुछ लोग छेड़छाड़ किया करते थे, लेकिन कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी। पिता शिकायत करने के लिए जब थाने में पहुंचता तो पुलिस भी प्रताड़ित किया करती थी।
थाने में घंटों चलती रही पुलिस की मनमानी
व्यक्ति की मौत के बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना संभल के कुढफतेहगढ़ थाना इलाके की है। पीड़ित परिवार का कहना, “घर के सदस्यों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और मारपीट कर जबरन खींच कर ले जाने लगा। इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लेकिन दूसरा पक्ष इससे पहले थाने पहुंचा हुआ था।”
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस पीड़िता और उसके परिजनों को ही बंद करने की धमकी देने लगी और प्रताड़ित करने लगी। थाने में घंटों पुलिस की मनमानी चलती रही। पुलिस ने पीड़ित युवती के भाई को ही थाने में बंद कर दिया और पीड़ित युवती और उनके परिवार वालों को दिन भर थाने में बैठा कर रखा।
थाने के सामने खा लिया जहर
पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस ने उन्हें डराया और धमकाया। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परेशान हो कर युवती के पिता ने थाने के सामने किसी दुकान से जहर लेकर खा लिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया।
बेटी के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की दी धमकी
संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया, “गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था। बाद में एक पक्ष को पता चला कि उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे पक्ष ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की है और जान से मारने की धमकी दी है। इससे परेशान होकर युवती के पिता ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्त्या कर ली है।
पोस्टमॉर्टम के बाद कराया गया अंतिम संस्कार
संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया, “पीड़ित युवती के परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” इस मामले में संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “मृतक का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गांव में पूरी तरह से शांति-व्यवस्था कायम है।”
Updated on:
05 Apr 2023 07:37 pm
Published on:
05 Apr 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
