
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को संभल से बड़ा झटका लगा है। यह झटका किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के सांसद ने दिया हैं। दरअसल पार्टी ने यहां से निकाय चुनाव का टिकट अपने विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को दिया है।
सपा सांसद इसी बात का विरोध कर रहे है और उन्होंने अपने खास और यासीन सैफी की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी फरहान सैफी का समर्थन किया है। सपा सांसद के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि पार्टी को यहां से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सपा सांसद ने किया विरोध
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क निकाय चुनाव में पार्टी से नाराज चल रहे है। इसके पीछे का कारण है की पार्टी ने यहां से विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को टिकट दिया है। उन्होंने इसको लेकर एक बैठक भी की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने बैठक के दौरान ही अपने पोते और सपा से विधायक जियाउर्रहमान बर्क के साथ यासीन सैफी की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी फरहान सैफी के समर्थन का ऐलान कर दिया।
जिले में दो खेमें में बंटी है सपा
बता दें कि सपा यहां पिछले कुछ समय से दो खेमों में बटती दिखाई दे रही है। यहा के सांसद शफीकुर्रहमान नहीं चाहते थे कि किसी सांसद या विधायक की पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाए। वहीं इस मामले को लेकर सांसद शफीकुर्रहमान और विधायक इकबाल महमूद अब खुलकर आमने सामने आ गए हैं। अब देखना होगा कि उनकी इस बगावत से सपा को कितना नुकसान होता है या पार्टी उन्हें मनाने में कामयाब हो पाएगी।
अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते है बर्क
सपा सांसद अक्सर अपने सुर्खियों से मीडिया में बने रहते है। चाहे तीन तलाक का मुद्दा हो या माफिया अतीक की हत्या का मुद्दा हो। वह अक्सर अपनी राय देते रहते है। पिछले दिनों एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की घटना पर उनके एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने इस घटना पर बयान देते हुए कहा था कि देश अब अल्पसंख्यकों के रहने लायक नहीं रह गया है। मुसलमान अब इतना कमजोर हो गया है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार भी नहीं उठा पा रहा।
Published on:
20 Apr 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
