सम्भल

VIDEO: सांड ने सींग पर उठाकर कई फीट हवा में उछाल दिया शख्स, अब तक फिल्मों में ही देखा होगा ऐसा सीन

Sambhal News: ये तब हुआ जब पीड़ित ने सांड को सब्जी खाने से रोकने की कोशिश की।

less than 1 minute read
May 31, 2023
सांड के हमले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Sambhal News: प्रदेश के संभल में सांड के हमले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। सांड ने शख्स को हवा में उछाल के पटक दिया। इससे उसे चोटे आई हैं। ये सब शहर के सब्जी मार्किट में हुआ। सब्जी की पैठ में एक सांड आकर सब्जी खाने लगा, शख्स ने उसे भगाने की कोशिश की। इस पर सांड ने उस पर हमला कर दिया।

सांड को सब्जी खाते देख शख्स उसे भगाने की कोशिश करने लगा। इस पर सांड ने उसे सींगों पर उठा लिया। इसके बाद सांड ने उसको हवा में काफी ऊंचे उछाल दिया और जमीन पर पटक दिया। इस घटना का वीडियो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "संभल में सांड के आक्रमण से घायल हुए व्यक्ति के इलाज के लिए उप्र की भाजपा सरकार तुरंत प्रबंध करें क्योंकि ऐसे हादसों के लिए उसकी नीतियों की ही जवाबदेही है"

सांडों से हमले में लगातार घायल हो रहे लोग
आवारा सांडों के हमलों की घटनाएं प्रदेश में लगातार सामना आ रही हैं। कई किसानों की मौतें सांडों के हमलों में हो चुकी हैं। कई सड़क दुर्घटनाओं की वजह भी आवारा पशु बन चुके हैं। इसके लिए सपा लगातार योगी सरकार को घेरती रही है।

Updated on:
31 May 2023 08:34 pm
Published on:
31 May 2023 08:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर