Population Control law: सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि ऊपर वाले के बनाए कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, है। जितने मर्जी कानून बना लो लेकिन पैदाइश पर रोक नहीं लगा सकते हो। जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा।
Population Control law: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बार फिर संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है। जिसमें वो जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कोई भी कानून बना लो लेकिन पैदाइश नहीं रुक पाएगी। अल्लाह का बनाया कानून दुनिया के बनाए लोगों के किसी भी कानून से बड़ा है।”
जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा, “ऊपर वाले के बनाए कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, है। जितने मर्जी कानून बना लो लेकिन पैदाइश पर रोक नहीं लगा सकते हो। जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा।” वहीं इसके बाद उन्होंने योगी सरकार को बराबरी का इंसाफ करने की नसीहत दी है।
सभी अल्लाह की औलाद हैं आदम हब्बा के बच्चे हैं
उन्होंने आगे कहा, “अल्लाह ने बिना हिंदू-मुसलमान देखे इंसान को बनाया है, उसकी रूह को बनाया है। हिंदुस्तान में आने के बाद सभी लोग अलग-अलग मजहब को मानने वाले बन गए, लेकिन सभी अल्लाह की औलाद हैं। सभी लोग आदम हब्बा के बच्चे हैं। कुरान शरीफ अल्लाह का कानून है। दुनिया में बनने वाले किसी भी कानून से अल्लाह के बनाए कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
कितने भी कानून बना ले लेकिन बच्चों का पैदा होना नहीं रुक सकेगा
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा, “सरकार कितने भी कानून बना ले लेकिन बच्चों का पैदा होना नहीं रोका जा सकेगा। अगर कोई सोचता है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से जनसंख्या में कमी आ जाएगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।”
वहीं इसके बाद सपा सांसद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पूरे मुल्क का निजाम आपके हाथों में है, तो आप सभी के साथ एक जैसा इंसाफ करो गलती जिस किसी की भी हो सजा उसी को ही दी जाए। इंसाफ-इंसाफ होता है इसमें हिंदू मुसलमान नहीं होता। इंसाफ सभी के साथ एक जैसा होना चाहिए”
नफरत पैदा करने की बजाय मोहब्बत बांटों
सपा सांसद ने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा, “नफरत पैदा करने की बजाय मोहब्बत बांटों। आप दिलों को जोड़ने का काम करो उसमें मोहब्बत पैदा करो। उसके बाद हिंदुस्तान तरक्की की राह पकड़ेगा। केंद्र की सरकार कितने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बना ले लेकिन वह इस्लाम के हिसाब से कामयाब नहीं होने वाला है।