सम्भल

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगा 1000 रुपये का जुर्माना, बिना नक्शा पास कराए निर्माण का है मामला

Ziaur Rahman Barq fined Rs 1000: संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने के मामले में एसडीएम कोर्ट ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगा 1000 रुपये का जुर्माना | Image Source - Social Media

SP MP Ziaur Rahman Barq fined Rs 1000: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर अवैध निर्माण मामले में एसडीएम कोर्ट ने एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना संशोधित नक्शा समय पर जमा न करने के कारण लगाया गया है। मामले की पिछली सुनवाई 26 जून को हुई थी, जिसमें सांसद को 8 जुलाई तक संशोधित नक्शा जमा करने का निर्देश दिया गया था।

ये भी पढ़ें

कांवड़ यात्रा से पहले अमरोहा में प्रशासन सख्त, 11 जुलाई से 4 अगस्त तक बंद रहेंगी नॉनवेज की दुकानें और होटल

नक्शा न मिलने की बात कही सांसद ने

एसडीएम विकास चंद्र ने जानकारी दी कि सांसद की ओर से निर्धारित समय तक कोई संशोधित नक्शा प्रस्तुत नहीं किया गया। सांसद का कहना है कि उन्हें नक्शे की प्रति नहीं मिली, लेकिन कोर्ट ने इस तर्क को आपत्तिजनक मानते हुए उन पर जुर्माना लगाया।

मामले में दूसरा पक्ष भी रहा गैरहाजिर

मामले के दूसरे पक्षकार ममलूकुर्रहमान बर्क भी सुनवाई में मौजूद नहीं रहे। इस बार उनकी ओर से नया वकील पेश हुआ जबकि पुराने वकील अनुपस्थित रहे।

14 मई को नक्शा पास कराने का हुआ था आवेदन

उल्लेखनीय है कि 14 मई को सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने विनिमय क्षेत्र में निर्माण के लिए शुल्क के साथ नक्शा पास कराने का आवेदन नगर पालिका को दिया था।

पहले भी किया था नाम दर्ज कराने का प्रयास

इससे पहले 21 जनवरी को नगर पालिका परिषद संभल के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर ममलूकुर्रहमान बर्क ने अपने पिता व पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के स्थान पर असिसमेंट रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराने की मांग की थी।

एसडीएम कोर्ट ने अब मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित की है।

ये भी पढ़ें

Azamgarh News: तांत्रिक अनुष्ठान के नाम पर महिला की हत्या के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर