
Sambhal Murder News: संभल जिले में दिनदहाड़े महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक घटना के समय पति अपने बेटे को लेकर घर से बाहर गया था। जब वापस लौटा तो पत्नी की खून से लथपथ लाश चारपाई पर मिली। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है।
दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई
पूरा मामला संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला का है। सोमवार को दिनदहाड़े 11 बजे घर में घुसकर महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मोहल्ला नाला निवासी शाहनवाज पुत्र नूर हसन का निकाह 4 साल पहले 2019 में जनपद अमरोहा के गांव आदमपुर निवासी रौनक से हुआ था। शाहनवाज ड्राइवरी का काम करता है और वह मूल रूप से चौधरी सराय मुशर्रफ कॉलोनी का रहने वाला है। कुछ समय से वह मोहल्ला नाला में किराए पर परिवार से अलग रह रहा था।
पति बेटे के साथ गया था बाहर
सोमवार 11 बजे शाहनवाज अपने ढाई साल के बेटे को लेकर किसी काम से बाहर गया था। जब वह वापस लौटकर आया तो गर्दन कटी उसकी पत्नी की लाश पड़ी मिली। दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी कोतवाली संभल पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह और सीओ जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लिया, घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे एसपी
वहीं मौके पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एएसपी श्रीश्चंद्र भी मौके पर पहुंच गए और घटना का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पहुंची। जहां फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि एक महिला रौनक पत्नी शाहनवाज का शव उसकी ससुराल के घर पर मिला है। उसके गले पर धार-धार हथियार से चोट की हुई थी। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। घटना लगभग 11 बजे की बताई गई है। इस संबंध में घटना स्थल पर जानकारी की जा रही है। मृतक महिला अपने ससुराल जनों से अलग किराए के मकान में रह रही थी और इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
13 Nov 2023 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
