26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के समान व असलहे के साथ बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे 

प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही वाहन चेकिंग/संदिग्ध व्यक्ति व तलाश में  हैसर बाजार में मौजूद थे

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 27, 2017

Arrested

Arrested

संत कबीर नगर. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रभारी स्वाट टीम व सभी थाना प्रभारीगण को कडे निर्देश निर्गत किये गये थे। इसी क्रम में मंगलवार की रात को थानाध्यक्ष धनघटा श्री प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही वाहन चेकिंग/संदिग्ध व्यक्ति व तलाश में हैसर बाजार मे मौजूद थे। प्रभारी स्वाट टीम उ.नि. श्री राजकुमार यादव मय हमराही वहा पहुंचे ।





कुछ देर बाद उ.नि. श्री भैरवनाथ यादव तथा उ.नि. श्री श्रवण कुमार यादव भी आ गये । आपस मे अपराध एंव अपराधियो के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 4-5 बदमाश जो लूटेरे व चोर किस्म के है। मोटर साईकिल से कटार मिश्र से हैसर वाजार बाजार होते हुये लोहरैया के तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा कटार मिश्र चैराहे पर गाडावन्दी कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर नाम पता पुछा गया तो क्रमशः अपना नाम रामानन्द चौधरी पुत्र लालमन सा. महोबरा थाना महुली , सुरज पुत्र जर्नादन सिंह सा. पिपरा थाना महुली , मोहन यादव पुत्र पारसनाथ यादव सा. ग्राम महोबरा थाना महुली , नरायण कुमार पुत्र रामदुलारे सा. मोहरैया थाना महुली , गौरव बेलदार पुत्र बाबूलाल सा. मोहरैया थाना महुली संतकबीरनगर बताये।






जामा तलाशी ली गयी तो मोटर साईकिल अपाची नं. यू.पी 9 58 एम-5072 के चालक रामानन्द चोैधरी के पास से एक अद्द कट्टा 315 बोर मय कारतुस व पीछे बैठे अभि. सूरज सिंह उपरोक्त के पास से बोरे में एक उषा कम्पनी के डीजल पम्पसेट ,बरामद हुआ। दुसरे मोटर साईकिल पैसन प्रो नं0 यू.पी. ओजेड-9082 के चालक अभियुक्त मोहन यादव के पास से 01 अद्द कट्टा 315 बोर मय कारतुस व पीछे बैठे अभि. नरायण कुमार उपरोक्त के पास से तीन इलेक्ट्रानिक मोटर उषा कम्पनी बरामद किया गया । तीसरे मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर डीएल 85जी-3239 पर सवार अभियुक्त गौरव वेलदार उपरोक्त के पास से दो अद्द इलेक्ट्रानिक मोटर बरामद हुआ। अभियुक्तगण से उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे सभी से पुछताछ किया गया तो वे वताये कि हम लोग चोरी कर के चोरी के समान को रामानन्द के घर पर रख देते ह्रै। जिन्हे बाद मे धीरे-धीरे बेचते हैे। उससे प्राप्त पैसे को आपस में बांट कर अपना जीवन यापन करते है। आज भी हम लोग इन पम्पो को बेचने के लिये सिकरीगंज के तरफ जा रहे थे कि पकडे गये। इनके निशानदेही पर अभि0 रामानन्द चैधरी उपरोक्त के घर से 16 अद्द मोटर पम्म बरामद हुआ।






बरामदगी का विवरण-
1-03 अद्द मोटर साइकिल
2-02 अद्द कट्टा 315 बोर मय कारतुस
2-22 अद्द मोटर पम्प।





पुलिस बल का विवरण
थानाध्यक्ष धनघटा श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम श्री राजकुमार यादव , उ. नि. श्री श्रवण कुमार यादव , उ.नि. श्री भैरव नाथ यादव, कां. महेन्द्र यादव, कां. मुनीर अहमद, कां0 ऋषिवेद तिवारी, कां। विनोद यादव, कां0 नरसिंह यादव, कां0 चन्द्रकेश यादव।