कुछ देर बाद उ.नि. श्री भैरवनाथ यादव तथा उ.नि. श्री श्रवण कुमार यादव भी आ गये । आपस मे अपराध एंव अपराधियो के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 4-5 बदमाश जो लूटेरे व चोर किस्म के है। मोटर साईकिल से कटार मिश्र से हैसर वाजार बाजार होते हुये लोहरैया के तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा कटार मिश्र चैराहे पर गाडावन्दी कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर नाम पता पुछा गया तो क्रमशः अपना नाम रामानन्द चौधरी पुत्र लालमन सा. महोबरा थाना महुली , सुरज पुत्र जर्नादन सिंह सा. पिपरा थाना महुली , मोहन यादव पुत्र पारसनाथ यादव सा. ग्राम महोबरा थाना महुली , नरायण कुमार पुत्र रामदुलारे सा. मोहरैया थाना महुली , गौरव बेलदार पुत्र बाबूलाल सा. मोहरैया थाना महुली संतकबीरनगर बताये।