
Youtuber Malti Chauhan Death: मालती चौहान सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाकर फेमस हुई थी। मालती गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी लेकिन उनके हौसले बुलंद थे। वो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थी इसी सपने को पूरा करने के लिए मालती सोशल मीडिया पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने लगी। उनका वीडियो धीरे-धीरे दर्शकों को पसंद आने लगा और मालती एक फेमस यूट्यूब पर बन गई।
पति-पत्नी का विवाद बना मौत का कारण
मालती चौहान एक जानी-मानी यूट्यूब पर है जिनके दो यूट्यूब चैनल हैं। मालती चौहान के पर्सनल यूट्यूब चैनल पर लगभग 70 लाख फॉलोअर हैं। जिन पर मालती वीडियो और शॉट्स वीडियो अपलोड करती थी। मालती चौहान ने यूट्यूब से ही पैसे कमा कर अपना घर बनाया था। जिसे उन्होंने यूट्यूब हाउस नाम दिया था। 4 साल पहले मालती की शादी एक दूसरे यूट्यूब पर विष्णु राज से हुई थी। उन दोनों का एक बेटा भी है। पिछले कुछ महीनों से मालती और विष्णु का विवाह चल रहा था। जिसके बाद आज यानी कि गुरुवार को मालती का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है।
यह भी पढ़ें:Youtuber Malti Chauhan Death: यूट्यूबर मालती चौहान ने मौत से पहले इस वीडियो में खोला था राज
कुछ दिनों पहले ही हुई थी दूसरी शादी
मालती के पहले पति विष्णु ने मालती की दूसरी शादी अर्जुन नाम के शक से कराई थी। शादी के अभी 10 दिन ही हुए थे। मालती ने अपनी मौत से पहले यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अपने पहले पति विष्णु से चल रहे विवाद के बारे में बताया था। इसी वीडियो में मालती ने कहा था कि मैं अपने ससुराल जा रही हूं, मेरा पति चाहे मुझे मारे या काटे मैं वहीं रहूंगी।
Published on:
23 Nov 2023 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
