30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मालती चौहान को 14 दिन पहले से ही था मौत का आभास! इस वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा

मालती चौहान के 14 दिन पुराने वीडियो ने अब एक नया मोड़ ला दिया है। इसके मुताबिक, मालती अपने पति पर FIR दर्ज कराने वाली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
malti_chauhan.jpg

संतकबीरनगर की मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उनका शव ससुराल में कमरे में लटका मिला। पुलिस ने यूट्यूबर पति विष्णु राज को पूछताछ में हिरासत में लिया था। इसी बीच मालती चौहान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वीडियो खबर के अंत में लगी है।

मालती चौहान अपने पति पर क्यों दर्ज करा रही थी FIR?
दरअसल, मालती चौहान फन पेज पर यह वीडियो करीब 14 दिन पहले अपलोड की गई थी। इस वीडियो में यह बात सामने आई है कि मालती चौहान अपने पति विष्णु राज पर FIR दर्ज कराने वाली थी। उन्होंने वीडियो में इस बात का खुलासा भी किया है कि उनके पति का किसी 18-19 साल की लड़की से अफेयर है।

मालती चौहान के वकील ने यह खुलासा किया है कि विष्णु राज पर टार्चर, अवैध संबंध और नशे की दवा देने को लेकर FIR दर्ज होगी। साथ ही, उन्होंने कहा, धारा 498, 323, 504, 506, 406 और 328 के अंतर्गत विष्णु राज पर FIR दर्ज होगा।

यह भी पढ़ें: 41 सेकेंड तक रोती रही यूट्यूबर मालती चौहान, सामने आया वीडियो

3 साल पहले हुई थी शादी
यह मामला महुली थाना के काली जगदीशपुर का है। उमरी कला की मालती की शादी 3 साल पहले यूट्यूबर विष्णु से शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। मगर पति-पत्नी में 1 महीने से विवाद चल रहा था। विवाद के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

Story Loader