संत कबीर नगर

दुष्कर्म मामले में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, पीड़िता की शिकायत दर्ज करने की बजाए अनुसना करता रहा मामला

महुली थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित महिला के साथ छह दिन पूर्व सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार देर शाम चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read

संतकबीरनगर में गैंगरेप की शिकार पीड़िता का केस दर्ज करने की बजाए थाने का चक्कर कटवाते रहना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने पर SP संदीप कुमार मीना ने उसे सस्पेंड कर दिया और थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

दबंगों ने जबरन गाड़ी में बिठाया, नशीला पदार्थ खिला कर किया गैंगरेप

जानकारी के मुताबिक महुली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसमें लापरवाही करने पर एसपी ने काली चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। पीड़िता 13 मई को सुबह 11 बजे सामान खरीदने जा रही थी। इस दौरान सिंदुरिया गांव के भोला यादव, विकास यादव, ज्ञानदास यादव, अनिल यादव और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। बेहोशी की हालत ने आरोपियों ने पीड़िता को मृत समझकर दुपट्टे से बांधकर फेंक दिया। होश आने के बाद पीड़िता काली जगदीशपुर पुलिस चौकी पहुंची और चौकी प्रभारी को आपबीती बताई।

SP के आदेश पर मुकदमा दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक चौकी प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे उलझाते रहा। एसपी के आदेश पर मंगलवार शाम को चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।लापरवाही बरतने के कारण काली जगदीशपुर चौकी इंचार्ज अमित कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है। महुली थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

सुशील कुमार सिंह, ASP

ASP सुशील कुमार सिंह ने महिला की तहरीर पर चार नामजद एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज काली जगदीशपुर अमित कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसओ महुली से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Published on:
22 May 2025 12:27 pm
Also Read
View All
10 साल बाद ढोल-मजीरे के साथ ससुराल पहुंची पत्नी, पति ने घर में घुसने नहीं दिया तो सड़क पर लगाया जाम

पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

अगली खबर