27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत कबीर नगर

वाहन चेकिंग के दौरान एक क्विंटल गांजा बरामद, सात तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी किसी बड़े गांजा तस्कर गैंग के सदस्य हैं और यह सभी आरोपी संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर और अम्बेडकरनगर के रहने वाले हैं ।

Google source verification

संतकबीरनगर. बखिरा पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 7 अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक क्विंटल गांजा जब्त किया है। पकड़े गए सातों आरोपी किसी बड़े गांजा तस्कर गैंग के सदस्य हैं।

 

जिले की बखिरा थाने की पुलिस और स्पेशल स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में आने वाले दुर्गजोत चौराहे के पास चेकिंग करने के दौरान दो कार को रोक कर तलाशी ली, जिसमें संयुक्त टीम ने दोनों कार से एक क्विंटल गांजा बरामद किया। साथ ही संयुक्त पुलिस टीम ने सात गांजा तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि पकड़े गए सातों आरोपी किसी बड़े गांजा तस्कर गैंग के सदस्य हैं और यह सभी आरोपी संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर और अम्बेडकरनगर के रहने वाले हैं और सभी आरोपी शातिर गांजा तस्कर हैं जो बिहार में किसी स्थान से लाकर यह तीनों जिले में अपनी कार से होम डिलीवरी सप्लाई किया करते थे।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले बस्ती जिले में लगभग 25 क्विंटल गांजा बरामद हुआ था और यह पकड़े गए गांजा तस्कर बस्ती ज़िले में पकड़े गए गैंग से संबंधित हो सकते हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है, और यह जिले में कहां-कहां सप्लाई करते थे इसकी भी गोपनीय तरीके से जांच कराई जा रही है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 15 लाख रुपए की बताई जा रही है ।

 

फिलहाल संतकबीरनगर जिले की पुलिस के हाथ अब तक के सबसे बड़े गांजा तस्कर पकड़ में आए हैं जिनके पास से एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ जिसे संतकबीरनगर जिले की पुलिस अपने लिए एक बड़ी कामयाबी मान रही है।

 

BY- NAJMUL HODA