
Smoke Coming Out Of Antyodaya Express in Sant Kabir Nagar
Sant Kabir Nagar News: ट्रेन नंबर 22551 जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस रोज की तरह सुबह 03:25 पर बिहार के दरभंगा जंक्शन से खुली थी। सीतामढ़ी और बेतिया होते हुए गोरखपुर जंक्शन पहुंची। ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से 12:28 दोपहर में खुली। साढ़े तीन बजे के आसपास खलीलाबाद जंक्शन के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में त्रिपाठी मार्केट के नजदीक में किसी ने चेनपुलिंग कर दी।
चेनपुलिंग के बाद ट्रेन के छक्के में से धुंआ उठना शुरू हो गया। यात्रियों में अफवाह उडी कि ट्रेन में आग लग लग गई है। धुआं उठता देख यात्री पैनिक हो गए और बचाओ…बचाओ…चिल्लाने लगे। इसी बीच यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर RPF के जवान ने वॉकी टॉकी पर लोको पायलट से संपर्क किया और कहा, ट्रेन रोक दीजिए, नहीं तो हादसा हो जाएगा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। बोगियों में सवार यात्री नीचे कूद गए।
कुछ देर बाद धुआं निकलना बंद हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। SDM सदर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की है। टेक्निकल टीम ने पूरी ट्रेन की फिर से जांच की और स्थिति सामन्य होने पर ट्रेन को रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार गौड़ के अनुसार किसी ने चेन पुलिंग कर दी थी, जिससे ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकला। ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
Updated on:
17 May 2025 09:39 pm
Published on:
17 May 2025 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
