7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरी पत्नी लौटा दो’, पत्नी की शादी कराने वाले शख्स ने लिया यू-टर्न, 3 दिन बाद पहुंचा प्रेमी के घर

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। महज तीन दिन बाद ही वो अपने बच्चों की चिंता में पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाने लगा। अब पंचायत की सहमति से पत्नी अपने पहले पति के पास लौट आई।

2 min read
Google source verification
sant kabir nagar

घटना धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव की है। गांव के बबलू नामक व्यक्ति ने 25 मार्च को पंचायत की मौजूदगी में अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से करवा दी थी। इसके बाद वह अपने दो मासूम बच्चों को साथ लेकर घर लौट आया। गांव में बबलू की इस दरियादिली की जमकर चर्चा हो रही थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद कहानी ने नया मोड़ ले लिया।

खाए जा रही है बच्चों की चिंता

28 मार्च की रात, बबलू अपने बच्चों को लेकर विकास के घर पहुंचा। उसने बच्चों के भविष्य और उनके पालन-पोषण की चिंता जताते हुए अपनी पत्नी को वापस भेजने की गुहार लगाई। इस दौरान उसने रोते हुए कहा कि अगर पत्नी वापस नहीं आई, तो वह बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगा।

यह भी पढ़ें: एक दूसरे को देख भावुक हुए मुस्कान और साहिल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहना होगा जेल

प्रेमी के परिवार ने दिखाई उदारता

बबलू की यह हालत देखकर विकास की मां का दिल पिघल गया। उन्होंने अपने बेटे और बहू को समझाया कि बच्चों की परवरिश के लिए राधिका को अपने पहले पति के पास लौट जाना चाहिए। मां की इस सलाह पर विकास ने भी सहमति जताई। इसके बाद पंचायत की बैठक हुई और सर्वसम्मति से राधिका फिर से अपने पहले पति और बच्चों के पास लौट आई।

पति ने जताया भरोसा अब नहीं होगी परेशानी

पत्नी के लौटने के बाद बबलू ने पंचायत के निर्णय को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और कहा, "मैं अपनी पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार करता हूं। अब हमारे बीच कोई समस्या नहीं होगी। मैं वादा करता हूं कि राधिका को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दूंगा।"

यह भी पढ़ें: शराब बिक्री से उत्तर प्रदेश सरकार को रिकॉर्ड राजस्व, सरकारी खजाना हुआ मालामाल

पुलिस को घटना की जानकारी नहीं

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी। बबलू ने बताया कि उसने मेरठ और औरैया जैसी घटनाओं से डरकर पहले पत्नी को प्रेमी के साथ भेजने की स्वीकृति दे दी थी। "शुरू में मैंने खुद पंचायत के सामने उनकी शादी करवाई और तस्वीरें भी खिंचवाईं। लेकिन बाद में जब अपने बच्चों के भविष्य पर विचार किया तो मेरा दिल भर आया।"

बबलू ने विकास के परिवार और पंचायत का धन्यवाद किया कि उन्होंने उसकी भावनाओं को समझा और उसकी पत्नी को वापस भेज दिया। अब वह अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है।


बड़ी खबरें

View All

संत कबीर नगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग