
मालती चौहान, विष्णु राज और गोरखपुरिया भौजी
Youtuber Malti Chauhan: यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी वीडियो से धूम मचाने वाली मशहूर देसी यूट्यूबर मालती चौहान का आज अंतिम संस्कार होगा। आपको बता दें कि बीते दिन यानी की गुरुवार को सुबह मालती चौहान का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। जिससे बाद पुलिस मालती के मौत की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही थी। कल देर शाम पूछताछ के लिए पुलिस ने मालती के पति को थाने बुलाया।
पिता की दूसरी तहरीर में सामने आई असली वजह
मालती चौहान के पिता ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि मालती के पति एक दबंग मिजाज का व्यक्ति हैं। उनका एक महिला के साथ अवैध संबंध भी है। मालती चौहान के मौत में बड़ी साजिश की गई है। जिसमें एक महिला और युवक शामिल है।
यह भी पढ़ें:Youtuber Malti Chauhan Death: यूट्यूबर मालती चौहान ने मौत से पहले इस वीडियो में खोला था राज
यूट्यूबर गोरखपुरिया भौजी की गिरफ्तारी की खबर झूठी
यूट्यूब पर तेजी से गोरखपुरिया भौजी की गिरफ्तारी की खबर फैल रही है। जिसका खंडन डिप्टी एसपी संत कबीर नगर ने किया है। उन्होंने बताया कि मालती चौहान की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें मौत की वजह आत्महत्या है। मालती चौहान के पति युटुबर विष्णु राज को मालती को प्रताड़ित करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
24 Nov 2023 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
