
1 Quintal 91kg ganja caught on railway rack in mp birla perfect cement
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला स्थिति मैहर-भरौली बिरला सीमेंट कंपनी के रेलवे साइडिंग से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है। बताया गया कि एमपी बिरला ग्रुप द्वारा भरौली सीमेंट कंपनी के लिए एक रैक की मांग की गई थी। जिसको विधिवत रेलवे द्वारा कोरम पूर्ति के बाद रैक को सीमेंट कंपनी के साइडिंग पर भेजा गया। जब कंपनी के कर्मचारी ने रैक के डिब्बे खोलकर चेक कर रहे थे। तो उनको भारी मात्रा में गांजा की खेप मिली।
आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन ने मैहर और अमदरा थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं रेलवे का नाम आने के बाद आरपीएफ और जीआरपी को भी जांच के लिए जिम्मेदारों ने मौके पर भेजा। फिलहाल गांजा जब्त कर थाना पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचना दी है। आबकारी विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों की मानें तो कई लेबरों ने क्विंटल से भी ज्यादा गांजा पहले ही गोल कर दिया है। दिखावे के लिए पुलिस को सूचना दी गई।
वजन 1 क्विंटल 91 किलो. मिला
पुलिस ने बताया कि मैहर की एमपी बिड़ला परफेक्ट सीमेंट प्लांट के रेलवे साइडिंग पर दोपहर करीब 12 से एक बजे की बीच एक रैक आया था। जिसमे कुछ बोरियों पर गांजा भरा था। बोरियों खोलने के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने सूचना दी। प्रबंधन ने तुरंत थाना पुलिस सहित डायल 100 को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद गांजा को उसी रैक में सील बंद कर आबकारी विभाग को सूचना दी गई है। फिलहाल जब्त गांजे का वजन 1 क्विंटल 91 किलो. है।
Published on:
31 Oct 2018 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
