अमरपाटन थाना क्षेत्र के परसवाही एनएच-7 का मामला, बाइक सवार को बचाने बस चालक ने मार दी थी ब्रेक
सतना। चित्रकूट अमावस्या मेला में दीपदान कराकर भक्तों लेकर लौट रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में जहां 20 श्रद्धालु घायल हो गए वहीं दो भक्त गंभीर बताए जा रहे है। बस दुर्घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के एनएच-7 स्थित परसवाही गांव के पास हुई है। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण एकत्र होकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इधर, मामले की जानकारी तुरंत थाना पुलिस सहित डायल 100 पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं को 108 एंबुलेंस से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन में भर्ती कराया। जहां दो गंभीर यात्रियों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ब्रेक मारते ही बस चारो-खाने चित्त
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे सिंगरौली के दर्शनार्थी बस क्रमांक एमपी 18 पी 3251 में सवार होकर सतना, अमरपाटन के रास्ते बेला की ओर जा रहे थे। जैसे ही बस परसवाही के पास पहुंची तो आगे चल रही बाइक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक मार दिया। ब्रेक मारते ही बस चारो-खाने चित्त होकर पलट गई।
बस में 70 यात्री थे सवार
हादसाग्रस्त बस में दुर्घटना के समय 70 यात्री सवार थे। राहगीरों ने तुरंत मामले की जानकारी अमरपाटन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला है। 108 एंबुलेंस से 20 घायल यात्रियों को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है। जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायलों में सभी सिंगरौली के दर्शनार्थी
बता दें कि सिंगरौली के सभी दर्शनार्थी चित्रकूट अमावस्या मेले में दीपदान करने बुधवार की सुबह रवाना हुए थे। गुरुवार को दीपदान करने के बाद शुक्रवार की अलसुबह ही बस सिंगरौली के लिए चली थी। सतना-रीवा मार्ग जर्जर होने के कारण बस चालक सतना, अमरपाटन, बेला, गोविंदगढ़, बघवार के रास्ते सिंगरौली जाना था। लेकिन उसके पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई।