15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठहरने के बाद अचानक 25 मीटर बढ़ी इलाहाबाद सुपरफास्ट ट्रेन, सतना रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप

रेलवे स्टेशन पर टॉपिंग अप के दौरान हादसा, सहायक पॉयलट ने रोकी ट्रेन

2 min read
Google source verification
22967 running status: 22968 allahabad superfast express running status

22967 running status: 22968 allahabad superfast express running status

सतना/ रेलवे स्टेशन पर शुक्र-शनिवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा टल गया। इलाहाबाद से अहमदाबाद की ओर जा रही 22968 इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक एक पर डीजल इंजन (टॉपिंग अप) लगाते समय रन रोल (ठहरने के बाद अचानक 25 मीटर तक बढ़ गई) हो गई। ट्रेन के अचानक बढऩे से डीजल इंजन लगा रहे अधिकारी-कर्मचारी दहशत में आ गए।

घटनाक्रम के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे के जिम्मेदार अपनी गर्दन बचाने के लिए मामले पर पर्दा डालने का प्रयास करने लगे। घटना के बाद इलाहाबाद सुपरफास्ट सतना रेलवे स्टेशन से 37 मिनट देरी से रवाना हुई। बताया गया कि इलाहाबाद से अहमदाबाद की ओर जा रही 22968 इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्स. शुक्रवार रात 12:34 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंची।

रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन में इलेक्ट्रिक के साथ डीजल इंजन (टॉपिंग अप) जोड़ा जा रहा था। लोको पॉयलट ट्रेन के नीचे आ गया था। तभी ट्रेन ठहरने के बाद 25 मीटर आगे बढ़ गई। अधिकारी-कर्मचारी दहशत में आ गए। लोग डीजल इंजन छोड़कर भाग खड़े हुए। तभी सहायक लोको पॉयलट ने किसी तरह ट्रेन को रोका।

जिम्मेदारों ने डाला पर्दा
औचक हुए घटनाक्रम के बाद स्थानीय रेलवे प्रशासन के जिम्मेदार मामले की हकीकत जानने की बजाय पर्दा डालने में जुटे हुए थे। स्थानीय जिम्मेदारों की मनमानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने रेलवे के रिकॉर्ड में कहीं भी घटना का जिक्र करना तक जरूरी नहीं समझा। हद दर्जे की लापरवाही करते हुए ट्रेन के विलंब होने की वजह भी रिकार्ड में दर्ज नहीं की। स्थानीय रेलवे प्रबंधन की यह लापरवाही कभी भी यात्रियों को महंगी साबित हो सकती है।

37 मिनट परेशान होते रहे यात्री
22968 इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार रात 12:34 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद 37 मिनट देरी से रात 1:21 बजे अहमदाबाद की ओर रवाना हुई। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे। ट्रेन के आगे बढऩे के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

सीपीडीई ने मैहर स्टेशन का देखा हाल
सीपीडीई प्रभात कुमार शुक्रवार रात चित्रकूट एक्सप्रेस से मैहर स्टेशन पहुंचे। सीपीडीई ने शनिवार सुबह मैहर रेलवे स्टेशन में बनने वाले एसी वेटिंग रूम के चिह्नित स्थान का जायजा लिया। ठेका कंपनी को 30 मार्च के पहले तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।