6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्य के गोदामों में सड़ रही 4 लाख क्विंटल दाल

विंध्य के गोदामों में सड़ रही 4 लाख क्विंटल दाल

2 min read
Google source verification
Arhar

अरहर

सतना/रीवा। प्रदेश में बड़ी नीतिगत खामी सामने आई है। लाखों क्ंिवटल दलहन खरीदकर सरकार ने गोदामों में डंप करा दिया और उसकी नीलामी कराना भूल गई। तीन माह के भंडारण के अनुबंध पर गोदामों में पहुंचाई गई दलहन तीन साल से अटी पड़ी है।

अकेले विंध्य क्षेत्र में 4 लाख क्ंिवटल से अधिक दलहन जिसमें चना, मसूर और उड़द शामिल है, गोदामों में पड़े-पड़े सड़ हो रही है। लाखों क्ंिवटल दलहन में से तीन साल में अत्यधिक कम मात्रा में केवल चना कुछ जिलों में उचित मूल्य की दुकानों में भेजा गया था। इससे प्रदेश को दोहरा नुकसान हो रहा है।

एक तो करोड़ों रुपए का दलहन बर्बाद हो रहा है, दूसरे नई आवक को रखने के लिए जगह की कमी पड़ रही है। सरकार की पॉलिसी पैरालिसिस की वजह से पसीना बहाकर फसल उगाने वाले अन्नदाता की मेहनत गोदामों में बेकार हो रही है। वहीं, यह दलहन आम आदमी तक नहीं नहीं पहुंच रहा है।

तीन माह के लिए रखा था, तीन साल में भी उठाव नहीं

वेयर हाउस के अधिकारियों ने बताया गोदाम में नागरिक आपूर्ति निगम(नान) एवं विपणन संघ (मारफेड) द्वारा तीन माह के लिए खाद्यान जमा कराया गया था। लेकिन इसका उठाव तीन साल बाद भी नहीं किया गया।

जबकी वेयर हाउस की अनाज सुरक्षित राने की जवाबदारी सिर्फ नौ माह तक होती है। इसके बाद यदि अनाज ाराब होता है तो इसके लिए जमा कराने वाली एजेंसियां जिम्मेदार होंगी।

अकेले सतना में 3 लाख क्ंिवटल दलहन डंप

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विंध्य के गोदामों में 4 लाख क्ंिवटल से अधिक दलहन सड़ रही है। इसकी खरीदी 2017- 18 और 2018-19 के सत्र में खरीदी की गई थी। अगर इसमें मूंग को भी जोड़ दें तो भंडारित दलहन की मात्रा साढ़े 4 लाख क्ंिवटल से भी अधिक होगी।

सबसे बड़े जिलों में शुमार सतना में करीब 3 लाख क्ंिवटल और रीवा, सीधी व सिंगरौली में एक लाख क्ंिवटल से अधिक चना, मसूर, उड़द और मूंग तीन साल से गोदाम में बंद है। यही वजह है कि वर्तमान में चल रहे गेहूं खरीदी के भंडारण के लिए जगह कम पड़ रही है। कई जगहों में तो धान व गेहूं खुले में रखे हुए हैं।

हमने बीते साल सतना में एक लाख क्विंटल उड़द वेयर हाउस में जमा कराया था। चना एवं मसूर की खरीदी मारफेड द्वारा की गई थी। वेयर हाउस में कितना दलहन जमा है और कितने का उठाव हो चुका है वेयर हाउस वाले ही बता सकते हैं।

विख्यात हिंडोलिया, जिला प्रबंधक नॉन सतना