
7 gamblers arrested 46 thousand rupees recovered in satna
सतना। मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश बार्डर से लगे बियावान जंगल में चल रहे जुआ फड़ में बरौंधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से 41 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। एक कार और दो मोटर साइकिलें भी जब्त की गई हैं। घने जंगली क्षेत्र का फायदा उठाते हुए कुछ लोग भागने में भी सफल रहे हैं। यहां लग्जरी वाहनों में लोग जुआ खेलने पहुंचे हुए थे।
जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग से लौटने के दौरान बरौंधा थाना प्रभारी एसपीएस चंदेल को मुखबिर से सूचना मिली कि खोही गांव के आगे घने जंगल में जुआ का बड़ा फड़ चल रहा है। यहां काफी संख्या में लोग लग्जरी गाडियों से आए हुए हैं। थाना प्रभारी तत्काल टीम तैयार कर मौके के लिए रवाना हो गए। खोही के आगे जमाल गांव से लगे बमुरहटी जंगल में जब घुसे तो उन्हें कुछ दूरी पर कई लग्जरी गाडिय़ां दिखीं।
पुलिस टीम फड़ में पहुंची तो भगदड़
इस पर उन्होंने बल के साथ दबिश दे दी। जैसे ही पुलिस टीम फड़ में पहुंची तो भगदड़ मच गई। आनन-फानन में कुछ लोग अपने लग्जरी वाहनों में बैठ कर भागने लगे। कुछ लोग तो भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने इनमें से सात लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर एक फोर्ड कार और दो मोटर साइकिलें भी बरामद हुई हैं। 41630 रुपये जब्त किए गए हैं।
कार्रवाई में ये पकड़े गए
कार्रवाई में जोबस द्विवेदी पिता अवधेश द्विवेदी (38) निवासी हड़हा माफी थाना बदौसा जिला बांदा, मनोज तिवारी पिता राजकिशोर तिवारी निवासी अलीगंज चुंगी चौक बांदा, विनोद सोनी पिता शिवरतन सोनी (45) निवासी बैरहना थाना कोठी, संदीप गुप्ता पिता रामस्वरूप गुप्ता (38) थाना बबेरू बांदा, घनश्याम वर्मा पिता लल्लूराम वर्मा (49) निवासी नरैनी रोड थाना अंतर्रा बांदा, रविकरण पटेल पिता कौशल पटेल निवासी हनुमानगंज थाना बबेरू बांदा और सर्वेश्वरनाथ गर्ग पिता अवधेश गर्ग (25) निवासी अंतर्रा बांदा को पकड़ा गया है। कार्रवाई में सउनि चक्रधर प्रजापति, प्रआ मि_ प्रसाद, महेन्द्र वर्मा, आरक्षक अंकित, शरद, राजेश, सुरेन्द्र शामिल रहे।
बबूल की झाडिय़ों के पीछे था फड़
बताया गया कि बीच जंगल में एक स्थान पर घनी बबूल की झाडिय़ां थी। इस स्थल को इन लोगों द्वारा साफ कर बैठने लायक बनाया गया था। पकड़े गए लोगों ने बताया कि यहां कानपुर तक से लोग जुआ खेलने आते थे। पहले यह फड़ नयागांव थाना क्षेत्र में चलता था। रामू द्विवेदी द्वारा इस फड़ का संचालन किया जाता है। यह लंबे अरसे से इसी तरह यूपी एमपी के बार्डर में लंबे फड़ चलाता है।
डकैतों की दहशत का उठाते थे फायदा
जानकारों का कहना है कि बीच जंगल में इनके द्वारा फड़ चलाने के पीछे की जो मुख्य वजह है यहां आम तौर लोग डकैतों की दहशत के कारण नहीं जाते हैं। इसलिए यह इलाका जुआ फड़ के हिसाब से सुरक्षित रहता है। बताया गया है कि इनके पास हथियार भी रहते हैं। लेकिन पुलिस की सुनियोजित कार्यवाही के आगे इन्हें भागना पड़ा और सात लोग पकड़ लिये गए।
Published on:
23 Jan 2018 12:28 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
