28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट का युवा बॉलीवुड में मचाएगा धमाल

अपनी नई फिल्म पगले आजम से रख रहा बॉलीवुड में कदम

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

Jan 17, 2019

Aditya pratap singh

Aditya pratap singh

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र तराई के युवा ने बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी की है। पिंडरा ग्राम पंचायत का युवक आदित्य प्रताप सिंह बॉलीवुड में धमाल मचाएगा। आदित्य ने पगले आजम नाम (Pagle Aazam) की एक कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस की है। यह फिल्म मार्च 2019 में रिलीज होनी है। आदित्य ने चित्रकूट के सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा ग्रामोदय विश्वविद्यालय से बी टेक की डिग्री प्राप्त की है। आदित्य कई वर्ष तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद मुंबई रवाना हुए। यहां बुंदेलखंड के पन्ना जिले के युवक के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण किया है। आदित्य इस फिल्म के प्रोड्यूसर होने के साथ साथ अभिनेता भी हैं। इस फिल्म को आदित्य प्रताप की कम्पनी एपीएस इंटरटेनमेन्ट ने प्रोड्यूस किया है। आदित्य प्रताप सिंह (Aditya pratap singh) पिंडरा राजपरिवार/ रघुवंशी परिवार से हैं। बचपन से ही इनका अभिनय की ओर रुझान था इस फिल्म के डायरेक्टर विकास पी. कावठेकर (Vikkaas Kavvthekar) है, जिनकी दो फिल्में पहले भी आ चुकी है।

bolywood film m Pagle Aazam poster IMAGE CREDIT: patrika

फिल्म में कॉमेडियन लिलिपुट फारुकी भी
इस फिल्म में मशहूर कॉमेडियन लिलिपुट फारुकी भी काम कर रहे हैं। अभिनेत्री सोनिया शर्मा सब टीवी में कई सीरियलों पर अपना अभिनय दिखा चुकी हैं। साथी कलाकार- रवि मान, अभिनय शर्मा, राजा, काजल कपूर, मनदीप कौर, सरीन चौहान, साहिल पटेल, अमर उपाध्याय और अभिषेक भगत हैं। अपने क्षेत्र के युवा के बॉलीवुड में पहुंचने से चित्रकूट समेत आसपास के लोगों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।