
Aditya pratap singh
सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र तराई के युवा ने बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी की है। पिंडरा ग्राम पंचायत का युवक आदित्य प्रताप सिंह बॉलीवुड में धमाल मचाएगा। आदित्य ने पगले आजम नाम (Pagle Aazam) की एक कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस की है। यह फिल्म मार्च 2019 में रिलीज होनी है। आदित्य ने चित्रकूट के सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा ग्रामोदय विश्वविद्यालय से बी टेक की डिग्री प्राप्त की है। आदित्य कई वर्ष तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद मुंबई रवाना हुए। यहां बुंदेलखंड के पन्ना जिले के युवक के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण किया है। आदित्य इस फिल्म के प्रोड्यूसर होने के साथ साथ अभिनेता भी हैं। इस फिल्म को आदित्य प्रताप की कम्पनी एपीएस इंटरटेनमेन्ट ने प्रोड्यूस किया है। आदित्य प्रताप सिंह (Aditya pratap singh) पिंडरा राजपरिवार/ रघुवंशी परिवार से हैं। बचपन से ही इनका अभिनय की ओर रुझान था इस फिल्म के डायरेक्टर विकास पी. कावठेकर (Vikkaas Kavvthekar) है, जिनकी दो फिल्में पहले भी आ चुकी है।
फिल्म में कॉमेडियन लिलिपुट फारुकी भी
इस फिल्म में मशहूर कॉमेडियन लिलिपुट फारुकी भी काम कर रहे हैं। अभिनेत्री सोनिया शर्मा सब टीवी में कई सीरियलों पर अपना अभिनय दिखा चुकी हैं। साथी कलाकार- रवि मान, अभिनय शर्मा, राजा, काजल कपूर, मनदीप कौर, सरीन चौहान, साहिल पटेल, अमर उपाध्याय और अभिषेक भगत हैं। अपने क्षेत्र के युवा के बॉलीवुड में पहुंचने से चित्रकूट समेत आसपास के लोगों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।
Updated on:
18 Jan 2019 12:20 am
Published on:
17 Jan 2019 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
