
Airport
Airport: मध्यप्रदेश का सातवां एयरपोर्ट सतना में होगा। एक ही संभाग में यह दूसरा एयरपोर्ट होगा। इससे पहले रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए मंजूरी दे चुका है। हालांकि भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर में एयरपोर्ट बन चुके हैं। सतना के लिए केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान परिचालन का लाइसेंस जारी कर दिया है।
उसके बाद सतना से 19 सीटर विमानों का परिचालन प्रारंभ हो सकेगा। हालांकि अभी सिक्योरिटी स्टाफ की पदस्थापना नहीं हो सकी है, जिससे विमान परिचालन कुछ समय के बाद शुरू होगा।
सतना हवाई अड्डे को फिलहाल 6 महीने के लिए डीजीसीए ने लाइसेंस दिया है। यह प्रोविजनल (अनंतिम) लाइसेंस 20 दिसंबर 2024 से 19 जून 2025 तक मान्य होगा।
द्वितीय विश्वयुद्ध के वक्त बनाए गए हवाई अड्डे डीजीसीए के मानकों के अनुसार हवाई पट्टी को नए सिरे से तैयार किया गया है। पुरानी हवाई पट्टी का रनवे 1850 मीटर था। नया रनवे 1200 मीटर का तैयार किया गया है। इसमें 60 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
Published on:
24 Dec 2024 10:47 am

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
