6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लेटफॉर्म पर स्ट्रेचर और स्टेशन के बाहर मिलेगी एम्बुलेंस

प्लेटफॉर्म पर स्ट्रेचर और स्टेशन के बाहर मिलेगी एम्बुलेंस

2 min read
Google source verification
9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

सतना। मप्र के जबलपुर-सतना रेलखंड में बीते दस दिनों के सफर के दौरान श्रमिक स्पेशल में महिलाओं के प्रसव के सात मामले सामने आने के बाद रेलवे मंडल ने रेल प्रबंधन को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत ट्रेन आने से पहले प्लेटफॉर्म में स्ट्रेचर रखना जरूरी है।

सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एक एम्बुलेंस स्टेशन परिसर में बुलाना अनिवार्य होगा। शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को स्टेशन में न तो चिकित्सा दल मिला था और न ही जिला अस्पताल के लिए एम्बुलेंस मिली थी। आरपीएफ को आटो में महिला को अस्पताल ले जाना पड़ा था।

प्रसूता को प्रशासन ने एम्बुलेंस से भेजा बिहार

सफर के दौरान ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर डिलेवरी के लिए शुक्रवार की रात उधना-सासाराम श्रमिक स्पेशल से सतना स्टेशन में उतारी गई बिहार की महिला बेटे को जन्म देने के बाद नवजात के साथ सहित अपने राज्य चली गई। प्रसूता को जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस से सासाराम बिहार भेजा है।

बताया गया कि कलेक्टर अजय कटेसरिया के संज्ञान में जब यह मामला आया कि बिहार की सविता को प्रसव के लिए स्टेशन में उतारा गया है और डिलेवरी के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए कोई साधन नहीं है तो उन्होंने महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह को प्रसूता के लिए वाहन उपलब्ध कराने की जिमेदारी सौंपी। डीपीओ ने एबुलेंस की व्यवस्था कर प्रसूता को बिहार भेजा।

मैहर स्टेशन में यात्रियों को दिए खाने के पैकेट

रेलवे ने मैहर स्टेशन में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को खाना-पानी देने की व्यवस्था बनाई है। सतना स्टेशन में रोजाना 6 से 12 ट्रेनों के यात्रियों को खाना व पानी दिया जाता है। कई बार ट्रेन आगे-पीछे लगी होती हैं और वितरण में अव्यवस्था फैल जाती है।

इसी के मद्देनजर मैहर में रविवार से ट्रेनों के यात्रियों को खाना देने की शुरुआत हुई। स्टेशन प्रबंधक मैहर एमआर मीणा ने बताया कि रविार को ट्रेन वापी-भागलपुर श्रमिक स्पेशल व ट्रेन 09341 के यात्रियों को खाने के पैकेट व पानी की बॉटल दी गई। अब रोजाना स्टेशन में लंच पैकेट दिए जाएंगे।

बेंगलुरु व आसनसोल से पहुंचे 440 यात्री

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रविवार को 440 यात्री सतना रेलवे स्टेशन में उतरे। बताया गया कि सुबह 8 बजे बेंगलुरु -रीवा श्रमिक स्पेशल पहुंची। इससे 105 यात्री आए।

सभी की स्क्रीनिंग के बाद 3 यात्रियों का तापमान ज्यादा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जीएनएम में क्वारंटीन कर दिया, बाकी को बसों के जरिए गंतव्य तक पहुंचाया गया। शाम 5.30 बजे आसनसोल-रीवा श्रमिक स्पेशल से सतना, पन्ना व छतरपुर के 335 यात्री आए।