यूथ हॉस्टल्स के एनुअल फंक्शन में प्रजेंट की गई एनुअल रिर्पोट
सतना. यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जिला इकाई का वार्षिक समारोह येलो चिल्ली के सभागार में हुआ। जिसका शुभारंभ राजेश कोटवानी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत से हुआ। इसके बाद वार्षिक गतिविधि का वाचन रमेश मिश्रा ने किया । इंदौर से आए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गोलाने ने सतना इकाई के कार्यक्रमों की सराहना की। इसके साथ ही यहां सभी उपस्थित सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इकाई सचिव श्रीचंद अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष कुलदीपक ओबेराय ने अध्यक्षता की। इकाई चेयरमैन वीके जायसवाल, संरक्षक लाजपतराय, बसंत शर्मा, अशोक जायसवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. श्रीराम त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक मुकेश जायसवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, पंकज सक्सेना, हेमंत डेनियल, विपिन चौरसिया, अम्बरीश अवस्थी व विनोद गेलानी ने कई पर्यावरण, सांस्कृति, समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इससे पहले इस समारोह में सालभर आयोजित होने वाली गतिविधियों में प्रकाश डाला गया। साथ ही वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा साल भर के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मौके पर मेंबर के के अग्रवाल, मोहम्मद नफ ीस, मोहम्मद जावेद, शरीफ मोहम्मद मंसूरी, रामलखन अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल, राकेश, संदीप, पवन, संजय, प्रदीप, संजय, राखी, किरण, राजेन्द्र, सुखेन्द्र, नरेंद्र, अमित, विपिन, डॉ इरफ ान, सुधीर, ब्रजेन्द्र, शशि, जगदीश, आशीष, जागेश्वर, मनोज, नीलाम्बर, विवेक, चितेश, अजित मौजूद रहे।