
सतना. मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है। इनमें से सतना जिले की रैगांव सीट से बीजेपी की प्रत्याशी के दो वोटर कार्ड को लेकर हुए खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई। भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नाम सतना जिले की दो विधानसभा की वोटर लिस्ट में दर्ज है। बागरी का नाम नागौद और रैगांव के गांवों की वोटर लिस्ट में सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अब उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।
सतना के नागौद के अमदरी और रैगांव के कोठी में एक ही समय पर मतदाता होने की जानकारी छुपाने पर प्रतिमा की उम्मीदवारी पर मडरा रहा खतरा टल गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने आपत्तियां निरस्त कर बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नामांकन स्वीकार कर लिया है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पेंद्र बागरी ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
बीजेपी ने इस मामले में कहा कि प्रतिमा ने नागौद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमदरी की वोटर लिस्ट से अपना नाम काटने का आवेदन दे कर पावती ले ली थी। इस मामले में निर्णय निर्वाचन आयोग को करना है। हालांकि प्रतिमा के मामले में सब शॉर्टआउट हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी के दो क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम को लेकर कहा जा रहा है कि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 17 एवं 31 के तहत दंडनीय अपराध है।
Published on:
12 Oct 2021 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
