
Arrested wife arrested for wife's bail
सतना. मैहर मंदिर परिसर से सात साल की आशिकी का अपहरण करने के अपराध में फरार तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को कार्रवाही के बाद आरोपी को अदालत में पेश करते हुए जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पूर्व में गिरफ्तार की गई पत्नी की जमानत कराने के फिराक में आरोपी मैहर पहुंचा था। लेकिन भनक लगने पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी राजकुमार तिवारी पुत्र स्व. ज्ञवण कुमार तिवारी (36) निवासी छिवला डुड़ौली थाना बैकुण्ठपुर को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाही की गई है। आरोपी कचेहरी के पास ज्ञान कॉलोनी के नजदीक से पकड़ा गया है। इसके पहले शुक्रवार को इसी मामले में आरोपी राजकुमार की पत्नी रानी तिवारी (32) व रानी के भतीजे राकेश तिवारी उर्फ लल्लू पुत्र संतोष तिवारी (23) निवासी छिवला थाना बैकुंठपुर जिला रीवा हाल यादव नगर जय भीम चौक के पास नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366ए, 368, 370, 372, 373 आइपीसी व धारा 18 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया था। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इस मामले का पर्दाफास करते हुए बताया था कि घटना में शामिल सभी सदस्य अंतरराज्जीय मान तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। आरोपी राजकुमार की गिरफ्तारी करने में कोतवाली मैहर टीआइ देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, देवीजी चौकी प्रभारी एचएल मिश्रा, प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी, आरक्षक प्रमोद गुप्ता की अहम भूमिका रही।
Published on:
30 Mar 2019 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
