13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस्यु बबुली के नाम पर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे झोलाछाप बदमाश, फिर जानिए पुलिस ने क्या किया

दस्यु बबुली के नाम पर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे झोलाछाप बदमाश, फिर जानिए पुलिस ने क्या किया

less than 1 minute read
Google source verification
babuli kol latest news in chitrakoot

babuli kol latest news in chitrakoot

सतना। साढ़े पांच लाख रुपए के इनामी डकैत बबुली कोल के नाम से धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी उप्र पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुके डकैत बबुली कोल गिरोह की धरपकड़ के लिए मप्र और उप्र पुलिस मिलकर अभियान चला रही है। लेकिन दस्यु दल घने जंगलों का फायदा लेकर बच रहा है।

ये है मामला
उप्र पुलिस के अनुसार, 9 अक्टूबर की रात रामकुशल कुशवाहा पुत्र हुबलाल निवासी सकरौंहा थाना मानिकपुर अपने खेत में धान की रखवाली कर रहा था। तभी दो नकाबपोश वहां पहुंचे और खुद को बबुली कोल गिरोह का सदस्य बताने लगे। रामकुशल को धमकाते हुए दोनों ने पांच लाख रुपए की मांग की। रुपए का इंतजाम करने के लिए 10 दिन का समय भी बदमाशों ने दिया।

थाने पहुंची शिकायत में निकले झोलाछाप बदमाश
पीडि़त किसान की शिकायत मिलने पर थाना मानिकपुर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 386, 341, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा को खबर लगी तो उन्होंने मानिकपुर थाना प्रभरी केशव प्रसाद दुबे को टीम बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

बबुली के नाम का सहारा लिया
शनिवार को पुलिस टीम वन्य जीव अभ्यारण्य रानीपुर गेट के पास ऊंचाडीह पहुंची। वहां से महाबली पुत्र ननका प्रजापति निवासी रानीपुर को गिरफ्त में लेकर इसके पास से एक तमंचा व सात जिंदा कारतूस और छोटू प्रजापति पुत्र मंगला प्रजापति निवासी सकरौंहा के कब्जे से तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। दोनों से पूछताछ की गई तो बताया कि पैसों की जरूरत होने पर उन्होंने डकैत बबुली कोल के नाम का सहारा लिया था।