20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा बदलाव: जिला अस्पताल में फिर से लागू होगा गेट पास का सिस्टम

वार्ड में भीड़ नियंत्रित करने के लिए भर्ती रोगियों से मिलने का समय तय

2 min read
Google source verification
big changes in Dist Hospital get pass system adopt

big changes in Dist Hospital get pass system adopt

सतना. जिला अस्पताल में एकबार फिर गेट पास व्यवस्था लागू होगी। अंत: रोग विभाग में दाखिल मरीजों से मिलने के लिए गेट पास से ही परिजनों को वार्ड में प्रवेश मिल पाएगा। व्यवस्था को सख्ती से लागू करने होमगार्ड और निजी सुरक्षा कंपनी के जवान तैनात किए जाएंगे। अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह ने बताया, वार्ड में रोगियों से मिलने के लिए समय भी निर्धारित किया है। परिजनों की मरीज से मुलाकात इसी तय अवधि में कराएंगे। प्रबंधन ने व्यवस्था लागू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए एक सप्ताह से ट्रायल जारी है। एकाएक असुविधा न हो इसके लिए जानकारी दे रहे हैं।

भर्ती रोगियों को समय से मिलेगा उपचार
परिजन सुबह 6 से 8, दोपहर में 2 से 4 बजे और शाम 6 से रात 8 बजे तक मरीजों से मुलाकात कर सकेंगे। आकस्मिक स्थिति में प्रबंधन की अनुमति के बिना वार्ड में प्रवेश प्रतिबंधित होगा। जिला अस्पताल के वार्डो में मरीजों के अटेडेंट का मेला लगा रहता है। इससे दाखिल मरीजों को भी दिक्कत होती है। परिजनों की मरीज से मुलाकात इसी तय अवधि में कराएंगे। एकाएक असुविधा न हो इसके लिए जानकारी दे रहे हैं।

चिकित्सा व्यवस्था हो रही प्रभावित
वार्ड में भीड़ अधिक होने से चिकित्सा व्यवस्था भी प्रभावित होती है। स्टाफ के विरोध करने पर विवाद की स्थिति बनती है। गायनी वार्ड क्रमांक-४ में दाखिल प्रसूता के पलंग में बीते दिनों पांच परिजन बैठे हुए थे। भार अधिक होने से पलंग के पाए टूट गए, नवजात को चोट भी पहुंची थी। जिसके बाद प्रबंधन ने गेट पास व्यवस्था का निर्णय लिया है।

व्यवस्था बनाने में सहयोग जरुरी
डॉ एसबी सिंह सिविल सर्जन ने कहा, पीडि़तों को दिक्कत न हो यह सभी का दायित्व है। लोगों के सहयोग से ही जिला अस्पताल को कायाकल्प, एनक्यूएएस की उपलब्धि हासिल हुई है। गेट पास व्यवस्था भी सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकती है। मरीज सहित परिजन सहयोग करें।