सतना

शादी की रस्में अधूरी छोड़ कॉलेज पहुंची दुल्हन, लाल जोड़े में देख चौंक उठे लोग

सात फेरे लिए पर ससुराल नहीं गई, इससे पहले परीक्षा देने कॉलेज पहुंची दुल्हन, लाल जोड़े में दुल्हन को देख चौंक उठे लोग

less than 1 minute read
May 12, 2023
सात फेरे लिए पर ससुराल नहीं गई

सतना. पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा... अमिताभ की मूवी का यह हिट गाना लोगों को उस समय याद आ गया जब एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले कॉलेज जा पहुंची। दुल्हन ने कई सालों से जो मेहनत की थी उस पढ़ाई के इम्तहान का वक्त था। उसने प्यार के पहले पढ़ाई और कैरियर को प्राथमिकता दी और ससुराल जाने से पहले कॉलेज जाकर एमपी ट्रेड वर्ग 2 की परीक्षा दी। लाल जोड़े में दुल्हन को परीक्षा देते देख लोग चौंक उठे।

सतना के मारूति नगर में रहने वाली शिवानी पांडेय का 11 मई को संविदा का पेपर का था। उसने जब ये बात बताई तो पति अभिषेक और वर पक्ष ने तय किया कि शिवानी पहले संविदा की परीक्षा देगी, इसके बाद ही विदाई होगी। शिवानी मंडप से ही सुबह साढ़े 7 बजे रवाना हुई और आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचकर पेपर दिया। विदाई के पहले ससुराल ले जाने से पहले खुद पति उसे परीक्षा केंद्र ले गया। परीक्षा पूरी होने तक सभी बाराती भी इंतज़ार करते रहे। परीक्षा खत्म हुई तो शिवानी ने शादी की बाकी रस्में पूरी की और ससुराल के लिए विदा हुई।

दुल्हन शिवानी ने कहा कि मुझे पूरी तरह सपोर्ट करने वाला ससुराल मिला है। शिवानी ने बताया कि पति अभिषेक और उनकी सास ने पहले ही भरोसा दिला दिया था कि परीक्षा जरूर दिलाएंगे। शिवानी परीक्षा देने के लिए शादी की रस्म को अधूरा छोड़कर परीक्षा केंद्र गईं और दुल्हन की ही ड्रेस में परीक्षा देने के बाद दोबारा घर लौटकर शेष रस्मों को पूरा किया।

Published on:
12 May 2023 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर