
car
सतना. शहर कोतवाली पुलिस ने बम्हनगवां में खड़ी एक कार से कीमती सामान चोरी करने के मामले में कार सवार को पकड़ा था। उसकी कार भी जब्त की गई और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। इस सब के बावजूद पुलिस ने कार सवार को छोड़ते हुए उसकी गाड़ी भी मुक्त कर दी। पुलिस का तर्क है कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली और शिकायत करने वाला कार्रवाही नहीं चाह रहा था। जबकि खबर है कि अपना स्वार्थ साधने के बाद पुलिस ने रजामंदी कराई है।
सूत्रों के अनुसार, बम्हनगवां में रहने वाले पंकज सिंह की कार से दो दिन पहले स्टेपनी, टूल्स समेत अन्य सामान चोरी हो गए थे। जब शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो आस पास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों का सुराग जुटाने के प्रयास हुए। बम्हनगवां में ही बने होटल अपार रेजीडेंसी से मिले सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एक कार देखी गई। रात के वक्त निकल रही यह कार संदेह के दायरे में आई तो पुलिस ने कार मालिक का पता लगाते हुए कार एमपी 19 सीए 1858 को कब्जे में लेकर उसके चालक सनी उर्फ सनिल सिंह को पकड़ा। इसके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ। जब पूछताछ शुरू हुई और कार्रवाही बढऩे लगी तभी यह बात सामने आई कि नशे की हालत में कार सवार ने घटना कर दी थी। मामला तूल पकडऩे लगे इसके पहले ही पुलिस ने माध्यम बनकर दोनों पक्षों की सुलह करा दी। फिर तर्क दिया गया कि शिकायतकर्ता और संदेही दोनों एक ही मोहल्ले के थे और शिकायत करने वाले ने कार्रवाही नहीं चाही। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जबाव तलब किया तो उन्हें भी अपने तरीके से जानकारी देते हुए थाना पुलिस ने चोरी के इस मामले से संतुष्ट कर दिया।
Published on:
16 May 2020 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
