सतना। देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट “स्वस्थ व्यापारी-स्वस्थ भारत” के अंतर्गत “हेल्थ चेकअप कैंप” आयोजित किया। यह शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अशोका पैलेस के सभागार में संपन्न हुआ। शिविर में सतना, उचेहरा, मैहर, रीवा, पन्ना आदि के 261 मरीजों को चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया।मेडिकल कैंप में ब्लड प्रेशर, कार्डियोलॉजिस्ट, कैंसर, न्यूरो सर्जन, आर्थो, ज्वाइंट, गेस्ट्रो, नेत्र चेकअप आदि का लाभ मरीजों को दिया गया।
चैकअप टीम में विशेषज्ञ डॉ. नवीन शर्मा डीएम कार्डियोलॉजी, डॉ. प्रशांत जैन कैंसर सर्जन, डॉ. प्रशांत सिंह कुशवाहा न्यूरो सर्जन, डॉ. अमित रिछारिया एमएस आर्थो ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, डॉ. चिन्मय भालके न्यूरोसर्जन, डॉ. तृप्ति भालके नेत्र रोग विशेषज्ञ, निखिल श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे। साथ ही डॉक्टरों के परामर्श पर BP, SUGAR, Thyroid, LIPID, Uric acid, HBA1C निःशुल्क टेस्ट किए गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कैट के संभागीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अशोक दौलतानी, आईएमए अध्यक्ष डॉ भरत वोरा, चेंबर अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता, सत्येंद्र शर्मा, सीए विराग जैन, पवन ताम्रकार, कार्यक्रम संयोजक घनश्याम दास सोनी, महामंत्री नरेंद्र जैन, मंत्री पवन मलिक, मोनिका अवस्थी आदि कैट सदस्य उपस्थित रहे।