25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: रीवा से शहडोल जा रही बस पलटी, 1 की मौत 40 घायल, क्यों होते हैं चरकी घाटी में हादसे, पढ़ें यहां

रीवा से शहडोल जा रही थी नफीस ट्रेवल्स की बस, मर्यादपुर चौकी थाना क्षेत्र के चरकी घाटी का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
charki ghati: satna bus fell down in charki ghati one passenger died

charki ghati: satna bus fell down in charki ghati one passenger died

सतना। सावधानी हटी दुर्घटना घटी.. कुछ ऐसा ही संदेश देती चरकी घाटी.. अक्सर हादसों के लिए याद की जाती है। हर वर्ष इस घाटी में कोई न कोई बड़ा हादसा जरूर होता है। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 से 2 बजे के आसपास भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ। बताया गया कि रीवा से चलकर चरकी घाटी के रास्ते शहडोल तक जाने वाली नफीस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0395 दुर्घटना की शिकार हो गई। इस हादसे में जहां एक आदमी की मौके पर मौत हो गई। वहीं 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। आनन-फानन में मर्यादपुर चौकी पुलिस ने रामनगर थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को देवलोंद स्वास्थ्य केंद्र और कुछ को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर रीवा से चलकर शहडोल जाने वाली नफीस ट्रेवल्स की बस रामनगर थाना क्षेत्र के चरकी घाटी में अनियंत्रित होकर घाटी के नीचे घिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 40 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस की मदद से इलाज के लिए देवलोंद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मर्यादपुर चौकी पुलिस और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

दुर्घटना के कारण अज्ञात
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए देवलोंद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी दुर्घटना कारण अज्ञात बताए जा रहे है। लेकिन बस की तेज रफ्तार को घटना की वजह माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक ही बस अनियंत्रित हो गई और घाटी के पास पहुंचकर पलट गई।