26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना में सिटी बस का शुभारंभ: पहले दिन खुशी से झूमे यात्री, रेलवे स्टेशन से 4 बसें चलेंगी माधवगढ़ और बदखर

- रेलवे स्टेशन दो बसें माधवगढ़ और दो बसें बदखर के लिए चलीं- शहरवासी बोले-अब ऑटो वालों की मनमर्जी होगी कम- बहन-बेटियां सीसीटीवी की निगरानी में करेंगी सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा

3 min read
Google source verification
City bus service launched in Satna 4 bus will run from railway station

City bus service launched in Satna 4 bus will run from railway station

सतना/ पहले दिन सिटी बस में यात्रा कर यात्री खुशी से झूम उठे। रेलवे स्टेशन से माधवगढ़ जाने वाली बस में सवार एक फैमली के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। 'पत्रिका' से बातचीत में यात्रियों ने कहा कि हम सब दिल्ली से आकर शहर के उतैली मोहल्ले में जा रहे हैं। सिटी बस चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। अब हमारा शहर भी इंदौर, भोपाल की तर्ज पर विकसित हो रहा है।

एक अच्छे शहर की पहचान सिर्फ ट्रैफिक सिस्टम से ही होती है। शुरुआती दौर में 4 सिटी बसें शहर के अंदर के लिए चलाई गई है, जिसमें से दो रेलवे स्टेशन से माधवगढ़ और दो बदखर के लिए चलाई गई हैं। आने वाले दिनों में शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर सिटी बस चलेंगी।

बहन-बेटियां करेंगी सुरक्षित यात्रा
एससीटीएसएल के संचालक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक ऑटों में धक्के और आए दिन लूट-पाट सहित छेडख़ानी का शिकार हो रही बहन-बेटियां अब सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चलाई जा रही बस में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पहला कैमरा बस के बाहर और दूसरा कैमरा बस के अंदर लगाया गया है। खास किस्म के ये सीसीटीवी कैमरे बस के अंदर हर यात्री की गतिविधि पर नजर रखेंगे।

जीपीएस से होगी बसों की ट्रैकिंग
नगर निगम के परिवहन सीईओ नीतेश मोर्डिया ने बताया कि सड़क पर दौडऩे वाली सभी सिटी बसों में जीपीएस सिस्टम लगा है। कंट्रोल रूम से मानीटरिंग करने वाले दल के लोग गाडिय़ों की समय-समय पर ट्रैकिंग करेंगे। सिटी बस का कंट्रोल रूम महामाया होटल के नीचे बनाया गया है, जबकि दूसरा कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी आफिस में होगा। पीपीपी मोड के तहत संचालित सिटी बस की सफलता के बाद और गाड़ियां बढ़ेगी।

कलेक्टर और निगमायुक्त ने बैठकर लिया ट्रायल
बुधवार को सिटी बस का शुभारंभ कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त अमनवीर सिंह बैस ने किया। कलेक्टर सहित आधा दर्जन अधिकारी रेलवे स्टेशन से बैठकर सर्किट हाउस और फिर सर्किट हाउस से पुन: रेलवे स्टेशन तक सफर करते हुुए ट्रायल लिया।

रीवा के लिए चलेंगी चार बसें
परिवहन अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी फंड के तहत कुल आठ बसें शहर के लिए मंगाई गई हैं। चार बसें शहर में दौड़ेंगी और चार बसों को रीवा भेजा जाएगा। 16 लाख रुपए की लागत से मंगाई गई शहर में दौडऩे वाली बसें 32 सीटर तो 22 लाख रुपए वाली रीवा जाने वाली बसें 45 सीटर होंगी। एक रूट पर चलने वाली दो बसों में एक बस रेलवे स्टेशन से रवाना होगी तो दूसरी बस गंतव्य स्थान से स्टेशन की ओर आएगी।

यात्री बोले- सिटी बस का सफर बहुत ही सुखद रहा
दिल्ली से लौटने बाद सतना में सिटी बस का सफर बहुत ही सुखद रहा। जब एससीटीएसएल के लोगों ने बस में बैठने की गुजारिश की तो हम लोग तैयार हो गए। सोचे जिस शहर में ट्रैफिक सिस्टम के नाम पर एक ऑटो तक अच्छी नहीं चलती, वहां सिटी बस का संचालन अच्छा प्रयोग है।
नागेन्द्र पाण्डेय, शिक्षक

सतना शहर में महिलाएं सफर करते समय अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थी। सिटी बस संचालन से सबसे ज्यादा खुशी महिलाओं को होनी चाहिए। अब अकेली बेटी भी सुरक्षित सफर कर सकती है। सिटी बस चलने से शहर का खोया हुआ गौरव अब वापस आएगा।
पूर्णा पाण्डेय, यात्री

अभी तक तो सतना स्मार्ट सिटी नाम की थी। सिटी बस चलने से लगता है कि अब शहर का विकास होगा। आज सिटी बस में सफर करते समय विश्वास ही नहीं हो रहा कि कैसे शहर इतने दिनों बाद जागरूक हो गया। सिटी बस चलने से कम पैसे में अच्छी यात्रा होगी।
सतरूपा शर्मा, गृहिणी

सिटी बस में पहली बार बैठने के बाद बहुत अच्छा लगा। ऑटो वाले आए दिन मनमानी किराया लेते थे। कभी-कभी तो ज्यादा पैसे लेकर भाग जाते थे। सिटी बस चलने से यात्रियों की जेब का बोझ हल्का होगा। ऑटो वालों की लूट मार बंद होगी। सिटी बस चलने के बाद यदि एमएसटी सुविधा मिलेगी तो और राहत होगी।
राम साहू, छात्र

सिटी बस का संचालन होना सतना शहर के लिए एक बड़ी सौगात है। वर्षों बाद ही सही कोई ट्रांसपोर्टड तो आगे आया। सिटी बस चलने से बाहर से आने वाले पैसेंजर को यात्रा करने में आसानी होगी। बाहरी आदमी समझकर ऑटों वाले मनमानी लूट करते थे। कभी कभार बड़ी वारदात भी हो जाती थी।
यतेन्द्र कुमार शर्मा, रिटायर्ड सेना अधिकारी