8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन के बाद घर में बन गया फू ड कॉर्नर

सिटी लेडीज घर में बना रही है रेस्टोरेंट जैसा फू ड

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Apr 30, 2020

City Ladies is making restaurant like home

City Ladies is making restaurant like home

सतना. लॉक डाउन चल रहा है । यह लॉक डाउन उन लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है, जो थोड़ी फूडी हैं, क्योंकि उन्हें लॉक डाउन के दौरान न ही बाहर कुछ खाने के लिए मिल पा रहा है और न ही दुकानों के खुलने पर भी कोई ऐसी चीजें ऑर्डर कर सकते हैं, जिनसे उनका टेस्ट बदल सकें । ऐसे में होममेकर्स पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी आ चुकी है । वह लॉक डाउन के दौरान अब रोजाना नई नई तरह की चीजें बन रही है, जिसके चलते हर घर पर ही इन दिनों फू ड कॉर्नर नजर आ रहा है। इनमें कभी गोलगप्पे तो कभी कटोरी चाट, दही भल्ले, भेलपुरी तो दूसरी चीजें बनाई जा रही है ।

हाइजीन का रख रही ध्यान
सिटी लेडीज का कहना है कोरोना वायरस अभी चल रहा है, जिसके कारण हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है । लॉक डाउन ओपन हो भी जाते हैं, तो कम से कम दो से तीन महीनों तक हाइजीन का काफ ी ध्यान रखना होगा। और बाहर खाना खाया जाना अवाइड करना होगा, तभी सेहत अच्छी हो सकती है । इस बात को ध्यान में रखते हुए सिटी लेडीज अब घर पर ही फैमिली मेंबर्स की डिमांड के अनुसार तरह-तरह की डिशेस बनाना पसंद कर रही हैं ।

ब्रेकफ ास्ट हो या फि र लांच
ब्रेकफ ास्ट हो या फि र लंच या फि र हो बेस्ट डिनर तीनों शेडयूल के लिए वे सिर्फ किचन पर ही फ ोकस कर रही है, क्योंकि न हो, उन्हें बच्चों के टिफि न लगाने की टेंशन है और न ही हस्बैंड के लिए टिफि न पैक करने का झंझट है । इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए वे तरह-तरह की चीजों को ब्रेकफ ास्ट लंच और डिनर में बना रही है । वीडियो जा रहे हैं काम ऑनलाइन कई तरीके की वीडियो है जो लेडीज को डिफ रेंट तरह की डिश बनाने में मदद कर रहे हैं । इसमें वह न सिर्फ बच्चों की डिमांड के अनुसार होममेड पिज्जा, मोमोज और बर्गर तैयार कर रही हैं । बल्कि अलग-अलग राज्यों के पसंदीदा खाने को बनाने का काम भी घर पर ही कर रही है।