
Dandamar scandal: Five accused caught before surrender
सतना. नगर परिषद रामनगर सीएमओ देवरत्नम सोनी पर जानलेवा हमला करने वाले भाजपा नेता राम सुशील पटेल के फरार पांच साथी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। यह सभी अमरपाटन की अदालत में सरेंडर करने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस को भनक लगी और सभी पकड़ लिए गए। गिरफ्तारी के बाद सभी पांच आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया था। अब भी इस प्रकरण में तीन नामजद आरोपियों की पुलिस को तलाश है।
पुलिस के अनुसार, पांच आरोपियों के सरेंडर करने की सूचना पर कार्रवाही करते हुए एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा ने टीआइ थाना रामनगर शंखधर द्विवेदी की मदद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सत्येन्द्र उर्फ लल्ले पटेल पुत्र महेश प्रसाद पटेल (32) निवासी बम्हनाड़ी रामनगर, शिवनाथ पटेल पुत्र राम सजीवन (37) निवासी खरमसेड़ा, गंगादीन पटेल पुत्र रामदास (42), हरिदीन प्रजापति पुत्र जगनदास प्रजापति (47) निवासी रामनगर, अवनीश पटेल पुत्र दुलाल पटेल (32) निवासी रझौड़ी हैं। जबकि इसी प्रकरण में तीन आरोपी बिन्नू उर्फ शिवशंकर पटेल पुत्र कन्धई पटेल निवासी गजास, महेन्द्र पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल निवासी रामनगर व गया पटेल पुत्र रामबहोर पटेल निवासी गजास को तलाशा जा रहा है।
Published on:
17 Aug 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
