
dandruff dur karne ke gharelu upchar balo me rusi ke upay in hindi
सतना। आज कल देखने में आ रहा है कि अक्सर माताएं शिशुओं के डैंड्रफ यानी की रूसी को लेकर काफी परेशान रहती है। डैंड्रफ ये एक घर में नहीं बल्कि हर घर में एक आम समस्या बन कर रह गया है। सिर के उपर सूखी और खुजली वाली तैलीय त्वचा, बैक्टीरिया अथवा सिर पर फंगल इन्फेक्शन से होती है। जिसका शिकार हमारा और आपका बच्चा भी हो सकता है। यह सिर की त्वचा में खुजली और सूजन का कारण भी बन सकती है।
चिकित्सकों की मानें तो डैंड्रफ दो प्रकार का होता है। एक तो यह बहुत अधिक मात्रा में सिर की त्वचा के रूखे होने से और दूसरी बीमारी के कारण। बच्चों के सिर में डैंड्रफ होने से उन्हें खुजली तथा बालों को छूने में दर्द हो सकता है। हालांकि बाजार में कई तरह के एंटी-डैंड्रफ शैम्पू उपलब्ध हैं। उन्हें भी आप उपयोग कर सकते हैं। लेकिन घरेलू उपाय भी आपके लिए कारगर हो सकते है।
1. मुल्तानी मिट्टी
बड़े-बुजुर्ग बताते है कि, मुल्तानी मिट्टी को सिर की त्वचा में जगाने से डैंड्रफ यानी की रूसी की समस्या खत्म हो जाती है। इसके लिए आप सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी में कुछ पानी डालकर एक मुलायम पेस्ट बना लें। फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगा दें। उसके बाद बालों को आप अच्छी तरह से धो लें।
2. नींबू का रस
रूसी की समस्या को दूर करने के लिए नींबू सबसे अच्छा कारगर तरीका है। तीन चम्मच सरसों के तेल में एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़ लें। फिर हल्की मसाज कर कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें। सप्ताह में दो बार ये उपाय करके देखिए। आपको निश्चित रूप से फायदा होगा।
3. दही
दही और काली मिर्च दो ऐसे तत्व होते हैं जिनमें बहुत सारे गुण पाए जाते हैं। आप एक कप दही में अच्छे से पीसी हुई काली मिर्च का पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद यह मिक्स सर पर लगाएं। एक घंटे के बाद सर को अच्छी तरह से धो लें, उसके बाद बालों में शैंपू कर लें। यह एक अच्छा और कारगर उपाय है।
4. नीम और तुलसी का पानी
सबसे पहले मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को 5 कप पानी में उबालने के लिए रख दें। उबाल आने के बाद पानी ठंडा होने दें और फिर इसे छान ले। इस पानी को आप अच्छी तरह से बच्चों की सर की त्वचा पर डालें व इस पानी से बच्चे के बालों को अच्छी तरह से धो लें। कुछ बार के इस्तेमाल से ही रूसी की समस्या दूर हो जाएगी।
5. टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में भी एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने का यह एक बेहतरीन कारगर उपाय है। आप इसकी कुछ बूंदे अपने शैंपू में मिला कर इससे बालों को अच्छे से धो लें। पांच से छह बार इस्तेमाल करने से आपको इसका असर दिखाई देने लगेगा।
Published on:
14 May 2019 02:52 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
