
Diwali Mela latest news in Chitrakoot madhya pradesh
सतना। चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले में उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ समन्वय और सतत संवाद रखते हुये मेले के दौरान एकत्रित होने वाली भीड़ को नियत्रिंत करने के लिये चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। मेले में सुरक्षा के लिए 19 सौ जवान 20 डीएसपी की अगुवाई में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
शुक्रवार को रीवा रेंज के आईजी अंशुमान यादव ने पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के साथ मेला क्षेत्र के लिए बनाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने आईजी को मेला में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्लान समझाया।
धनतेरस से भीड़ जुटनी शुरू होगी
बताया गया कि दीपदान के मद्देनजर मंदाकिनी नदी के घाट में दो मोटरवोट की नांव सहित गोताखोर और होमगार्ड सैनिको के बचाव दल भी तैनात रहेगें। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि 17 अक्टूबर धनतेरस से चित्रकूट मेले में श्रद्धालुओ की भीड़ जुटनी शुरू होगी और दीपदान व परिक्रमा के लिय 18 अक्टूबर की रात में श्रद्धालुओ की संख्या चरम सीमा पर रहेगी।
40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
दोनो जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हर पल एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर सूचनाओं का आदान प्रदान करेगें। उन्होने कहा कि एक बार मेला प्रारंभ होने से पूर्व दोनो जिलों के पुलिस और व्यवस्था से जुडे प्रशासनिक अधिकारी परिक्रमा स्थल और मेला स्थल में व्यवस्थाओं को परखेंगे। गौरतलब है कि चित्रकूट के दीपावली मेले में हर साल की तरह 30 से 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
दीपदान के साथ कामदगिरी की परिक्रमा
चित्रकूट में देशभर से आकर लाखो की संख्या मे श्रद्धालु मंदाकिनी नदी मे दीपदान करने के साथ कामदगिरी की परिक्रमा भी लगाते है। जानकारी के अनुसार चित्रकूट जाने के पूर्व आईजी यादव ने एसपी आफिस में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर थानों दर्ज अपराधों की समीक्षा की और जल्द से जल्द मामले निपटाने के निर्देश दिए।
Published on:
14 Oct 2017 12:28 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
