
Download MP Patwari old question paper pdf
सतना। प्रदेशभर में पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के 16 शहर चयनित किए गए हैं। परीक्षा तिथि निर्धारित करने के साथ ही कलेक्टरों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। व्यवसायिक परीक्षा मंडल के संचालक द्वारा संभागायुक्तों और कलेक्टरों को पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के आयोजन की तिथियों की जानकारी देते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परीक्षा में पूणांक 100 नंबर का होगा।
यहां MP.PATRIKA.COM आपको ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहा है। जिसके माध्यम से आपको पटवारी परीक्षा की तैयारी करने में सहुलियत होगी।
प्रश्न– मध्य प्रदेश में ग्रामसभा किस बर्ष प्रारंभ हुई
➤ उत्तर – 2001
प्रश्न – पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता हैं
➤ उत्तर– पटवारी
प्रश्न – 73 वें संविधान सशोधन में प्रावधान हैं
➤ उत्तर – पंचायत का चुनाव कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायतों को वित्त मुहैया कराने के लिये राज्य वित्त आयोग
प्रश्न – पंचायतों में महिलाओं के लिये कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है
➤ उत्तर – 33 प्रतिशत
प्रश्न – पंचायती राज संगठित किया जाता है
➤ उत्तर – ग्राम , ब्लाक व जिला स्तर पर
प्रश्न – सामुदायिक विकाश कार्यक्रम का संचालन किससे द्वारा किया गया
➤ उत्तर – केंद्र सरकार द्वारा
प्रश्न – वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में कितने नगर निगम हैं
➤ उत्तर – 16
प्रश्न – पहला भारतीय शहर जहां नगर निगम बना
➤ उत्तर – मद्रास
प्रश्न – 20 लाख से कम जनसंख्या बाले प्रदेशों में किस स्तर की पंचायत का गठन अनिवार्य नहीं है
➤ उत्तर – द्वितीय स्तर
प्रश्न – मध्यप्रदेश में प्रथम नगरपालिका का गठन किस शहर में हुआ
➤ उत्तर – दतिया
प्रश्न – मध्यप्रदेश में मेयर इन काउंसिल की महापौर सहित सदस्य संख्या है
➤ उत्तर – 11
प्रश्न – वर्तमान में मध्यप्रदेश में कितनी नगर पालिकाऐं है
➤ उत्तर – 98
प्रश्न – वर्तमान में मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायत है
➤ उत्तर – 313
प्रश्न – भारत में स्थानीय स्वशासन को दो भागों में बांटा गया है
➤ उत्तर – ग्रामीण व नगरीय
प्रश्न – अशोक मेहता समिति नें अपनी रिपोर्ट किस बर्ष प्रस्तुत की
➤ उत्तर – 1978
प्रश्न – भारत में किससे प्रस्ताव को स्थानीय स्वशासन का मैग्ना कार्टा कहा जाता है
➤ उत्तर – लार्ड रिपन
प्रश्न – रिपन प्रस्ताव किस बर्ष प्रस्तुत किये गये
➤ उत्तर – 1822
प्रश्न – नगर निगम की स्थापना किससे द्वारा की जाती है
➤ उत्तर – राज्य विधानमंडल के एक्ट द्वारा
प्रश्न – ग्राम पंचायत द्वारा किऐ गये कार्य की निगरानी व सामाजिक अंकेक्षण के लिये कौन जिम्मेदार है
➤ उत्तर – ग्राम सभा
प्रश्न – लार्ड मेयो द्वारा वित्तीय विकेंद्रीकरण का प्रस्ताव किस बर्ष प्रस्तुत किया गया
➤ उत्तर – 1870
प्रश्न – शहरी स्थानीय स्वशासन की सर्वोच्च संस्था कौन सी है
➤ उत्तर – नगर निगम
Updated on:
05 Dec 2017 04:22 pm
Published on:
05 Dec 2017 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
