
e-pan card online seva kendra news in hindi
सिंगरौली। सरकारी सेवा हो या निजी कारोबार। आज सबके लिए आयकर विभाग का पैनकार्ड जरूरी है मगर आयकर विभाग से पत्राचार या अन्य काम के लिए अनिवार्य पेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण इसे बना पाना मुश्किल था, मगर अब आयकर विभाग ने पैनकार्ड बनाना उतना ही सरल कर दिया है। विभाग ने इसके लिए हाल में ई-पैन सेवा शुरू की है, जिसने पैनकार्ड बनाना बेहद आसान कर दिया गया है। अब पैनकार्ड के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, बस कंप्यूटर खोलिए। आयकर विभाग की ई-पैन सेवा का लाभ उठाइए और चंद दिन में पैनकार्ड आवेदक के हाथ में होगा। विभाग मानता है कि इस सुविधा का वे लोग भी लाभ उठा सकेंगे जो प्रक्रिया के डर से अब तक पैनकार्ड बनाने के प्रति उदासीन थे।
ये है मामला
बैढ़न स्थित आयकर कार्यालय के अधिकारी आरएन पटेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग का पैनकार्ड बनाने के लिए विभाग की ओर से बीते माह से ही व्यक्तिगत तौर पर ई-पैन सेवा शुरू की है। अब व्यक्ति को अपना पैनकार्ड बनवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है और वह कंप्यूटर पर विभाग की इस सेवा का लाभ उठाते हुए पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने व आवेदन मान्य होने के कुछ दिन बाद ही आवेदक को उसके पते पर पैनकार्ड मिल जाएगा। इसके लिए आवेदक को कोई शुल्क भी नहीं चुकाना पड़ेगा।
ई-पैन सेवा का ऐसा उठाए लाभ
आयकर अधिकारी पटेल ने बताया कि विभाग की ओर से लागू की गई ई-पैन सेवा का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क रखी गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपनी जरूरत के लिए पैनकार्ड जारी किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस सेवा की प्रक्रिया के अनुसार आधार से लिंक आवेदक के मोबाइल नंबर पर आयकर विभाग वन टाइम पासवर्ड के जरिए ई-पैन नंबर जारी करेगा। इसलिए पैनकार्ड के लिए इस सेवा में आवेदन करने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड में उसका मोबाइल नंबर, डाक का पता, जन्मतिथि व अन्य जानकारी सही होनी जरूरी है।
स्थाई पेन कार्ड जारी
बताया गया कि इसी आधार पर स्थाई पेन कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लगभग एक सप्ताह में ही आवेदक का पैनकार्ड उसके घर पहुंच जाएगा। यह सेवा केवल व्यक्तिगत है। कोई भी संस्था या कंपनी इसका लाभ नहीं ले सकती। आयकर विभाग का अनुमान है कि नि:शुल्क तथा ऑनलाइन होने के कारण इस सेवा का उपयोग कर नया पैनकार्ड बनवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकेगी और इसके अभाव में उनको परेशानी से छुटकारा मिलेगा। अब तक पैनकार्ड बनवाने के लिए लोगों को कंप्यूटर संस्थानों या अन्य लोगों की शरण लेनी पड़ती थी और इसके लिए उनसे शुल्क के रूप में बड़ी राशि वसूली जाती रही है।
यूं रहेगी प्रक्रिया
आयकर अधिकारी आरएन पटेल ने बताया कि पैनकार्ड बनाने के लिए आवेदक को पहले विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाने पर इंस्टेंट ई- पैन का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद विंडो खुलेगी, जिसमें पैनकार्ड के लिए आवेदन की पूर्ति करनी होगी। इसमें आधार कार्ड का नंबर व विवरण पूछा जाएगा तथा अन्य जानकारी भी भरनी होगी। सभी कालम भरे जाने व प्रक्रिया पूरी होने पर ही आवेदन मान्य होगा। ई-पैन सेवा पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बहुत जल्द आयकर विभाग की ओर से जारी पैनकार्ड आवेदक के हाथ में आ जाएगा।
Published on:
09 Jul 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
