
Elderly woman walks for a walk, bike riders run away by chain
सतना. कोलगवां थाना इलाके के सिंधी कैंप में रहने वाली बुजुर्ग महिला बुधवार की सुबह टहलने के लिए घर से चंद कदम ही निकली थी। तभी बाइक सवार युवक सामने से आए। गाड़ी रुकी और पीछे बैठा युवक उतर कर आया। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक बदमाश ने गले में झपट्टा मार कर सोने की चेल लूट लिया। महिला के शोर करने से पहले ही बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। मोहल्ले वाले हल्ला सुनकर बाहर आए तो पुलिस को खबर दी गई।
जानकारी मिली है कि हेमू कलाणी पार्क के पास रहने वाली रुकमणि छुट्टानी पत्नी किशन चंद (65) सुबह करीब साढ़े ६ बजे घर से टहलने के लिए पार्क जा रही थीं। घर से कुछ कदम चलने के बाद बाइक में सवार होकर दो युवक आए और रुक गए। इनमें पीछे बैठा युवक उतरा और रुकमणि के गले से दो तोला सोने की चेन लूट कर बाइक से फरार हो गया।
हाथ में चोट आई
पता चला है कि वारदात के वक्त रुकमणि ने बदमाश को पकडऩे की कोशिश की। इस दौरान उनके दाएं हाथ में चोट आ गई। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आस पास इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके।
दहशत में महिलाएं
बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग जैसी गंभीर वारदात का पता चलते ही सिंधी कैंप और इससे जुड़ी बांधगढ़, फ्रेंड्स कॉलोनी के वाशिंदे दहशत में आ गए हैं। पीडि़त परिवार ने मांग की है कि बदमाशों को जल्द पकड़ते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाया जाए।
Published on:
26 Sept 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
