23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल में देश का हर गांव ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ जाएगा: मंत्री प्रधान

- ग्रामोदय मेले का शुभारंभ

2 min read
Google source verification

सतना

image

Deepesh Tiwari

Oct 10, 2022

satna.png

सतना। चित्रकूट में रविवार को चार दिवसीय ग्रामोदय मेले का शुभारंभ केन्द्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया। उन्होंने कहा, देश 21वीं शताब्दी में एक नया रूप ले रहा है। पोलियो का टीका लगाने में हमें 30 वर्ष लग गए, लेकिन आज हमने कोरोना के टीके की 225 करोड़ डोज दो वर्ष के अंदर लगा दी। आने वाले दो वर्ष के अंदर हर गांव (Every village in country) ऑप्टिकल फाइबर (optical fiber) से जुड़ जाएगा। आज डिजिटल इंडिया (Digital India) के चलते दुनिया के अच्छे से अच्छे डॉक्टर से हम गांव में ही बैठकर परामर्श कर सकते हैं।

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरी है गांव को आत्मनिर्भर बनाना। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिह रावत, मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, पर्यटन ठाकुर जयवीर सिंह, सांसद सतना गणेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित हो रहे मेले के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आने वाले 50 वर्ष में बढ़ती आबादी के साथ साथ पीने का पानी और जल संरक्षण के क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। आज जल संरक्षण एवं सुरक्षा के बिना इकोनोमिक रूप से विकास कर पाना मुश्किल है। वर्ष 2047 तक हम आजादी का शताब्दी वर्ष एक विकसित भारत के रूप में मनाएंगे।

दरअसल सतना जिले में प्रसिद्ध तपोस्थली चित्रकूट में भारत रत्न नाना जी देशमुख की 106 वीं जयंती पर रविवार को 4 दिवसीय ग्रामोदय मेला का शुभारंभ केन्द्रीय कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा नानाजी मंडप के सामने नाना जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि राजनीति में रह कर समाज नीति की नई परिभाषा नानाजी ने दी है। नानाजी ने चित्रकूट में मुक्त विश्वविद्यालय की कल्पना को साकार रूप दिया है कि लोग आएँ सीखे, समझे और आत्म-सात कर अपने जीवन में उतारें।

केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि आज भारत रत्न नाना जी देशमुख की जयंती पर इस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चित्रकूट 21वीं शताब्दी में एक नया रूप ले रहा है, गाँव में पढाई कैसे हों, संस्कार कैसे हो इस पर दीनदयाल शोध संस्थान रोल मॉडल का काम कर रहा है। भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए जरूरी है गाँव को आत्म-निर्भर बनाना। कोरोना काल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 150 देशों में दवाइयां पहुंचाई गई है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत के सपने को साकार करने में दीनदयाल शोध संस्थान देश में एक रोल मॉडल है। आज जल उपलब्धता की दिशा में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम हो रहा है वह आने वाले 50 वर्ष में बढ़ती आबादी के लिये पीने के पानी की आपूर्ति और जल-संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय है। वर्ष 2047 तक हम आजादी का शताब्दी वर्ष एक विकसित भारत के रुप में मनायेंगे।