
FIR against three including Mahant for putting photo of Aurangzeb
सतना. मप्र से सटे उप्र के हिस्से में आने वाले चित्रकूट के प्राचीन बालाजी मंदिर में प्रचार के लिए लगाए गए बैनर में औरंगजेब का फोटो लगाकर उसे महान दर्शाया गया। इस मामले में हिन्दु युवा वाहनी की आपत्ति और लिखित शिकायत के बाद मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इस प्रकरण की जांच कर्वी जिले की सीतापुर चौकी प्रभारी को दी गई है।
हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बुद्धप्रकाश ने कर्वी कोतवाली में लिखित शिकायत कर पुलिस के बताया कि बालाजी मंदिर का निर्माण पन्ना नरेश ने 16वीं शताब्दी में कराया गया था। यज्ञवेदी के महंत सत्यप्रकाश उनके सहयोगी चरणदास व पुजारी ने मंदिर के प्रचार को लेकर लगाए गए बैनर में खुद के साथ ही औरंगजेब का फोटो लगाकर उसे महान दर्शाने का काम किया है। बैनर में औरंगजेब का फोटो देखकर महंत से मिलकर आपत्ति जताई और इसका कारण जानना चाहा तो हिन्दु युवा वाहिनी की बात नहीं सुनी और औरंगजेब को महान बताते रहे। आरोप है कि पोस्टर में औरंगजेब की फोटो लगाने वालों ने मंदिर में जबरिया कब्जा किया है। शिकायत में लिखा गया है कि इनकी समाज विरोधी गतिविधियां है।
Published on:
09 Aug 2021 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
