25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन कारोबारी ने सरेराह युवती को छेड़ा, पब्लिक ने बीच सड़क पर पीटा

बीच बाजार की घटना: युवती के हल्ला करने पर पब्लिक ने कारोबारी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगा दी।

3 min read
Google source verification
girl teasing in satna madhya pradesh

girl teasing in satna madhya pradesh

सतना। बीच बाजार जमीन कारोबारी ने एक युवती के साथ छेडख़ानी कर दी। युवती के हल्ला करने पर पब्लिक ने कारोबारी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगा दी। उसके बाद सिटी कोतवाली ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लेकिन, यहां पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े हो गए।

संवेदनशील मामले में सिटी कोतवाली पुलिस युवती की शिकायत पर एफआईआर करने को तैयार नहीं थी। बल्कि, युवती पर दबाव बनाने का काम शुरू हो गया कि वह शिकायत दर्ज नहीं कराए। स्थिति ये हुई कि थाने में समाज विशेष का मजमा लग गया।

बयान के बाद एफआईआर

सामाजिक संगठनों व व्यक्तियों ने दबाव बनाया तो करीब 8 घंटे बाद पुलिस हरकत में आई और फिर महिला पुलिसकर्मी को युवती के घर भेजा गया और उसके बयान के बाद एफआईआर दर्ज हो सकी। शुक्रवार को बाजार में रहने वाली एक युवती निजी काम से जा रही थी। तभी आरोपी जमीन कारोबारी लक्ष्मण उर्फ लच्छू चंदानी पुत्र स्व. मंगतराम ने युवती से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया।

आरोपी जमीन कारोबारी की पिटाई

युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस बीच पीडि़ता ने शोर किया तो भीड़ इकट्ठा हो गई। पब्लिक ने आरोपी जमीन कारोबारी की पिटाई कर दी। इस बीच परिजन भी मौके पर पहुंच गए, सभी आरोपी जमीन कारोबारी को लेकर थाने गए, जहां पुलिस को हकीकत बताते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की, लेकिन शुरुआती दौर में पुलिस आनाकानी करने लगी। करीब आठ घंटे बाद एफआईआर हुई।

पीडि़ता को बरगलाया
अपने साथ हुई शर्मनाक हरकत के बाद पीडि़ता परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली पहुंची थी। उसने आवेदन लिखकर दिया तो थाना में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी ने उसे बरगला दिया। थाना पुलिस का रवैया देख पीडि़ता परिवार के साथ घर लौट आई। उधर मौका पाकर पुलिस ने आरोपी लच्छू को भी थाना से रवाना कर दिया। लेकिन घर पहुंची पीडि़ता ने एफआईआर कराने पर अड़ी रही। पुलिस पर समाज के लोगों ने दबाव डालना शुरू किया, तो स्थिति युवती के पक्ष में बनी और पुलिस को उसके घर जाना पड़ा, जहां बयान के बाद एफआईआर हो सकी।

दबाव के बीच मुकदमा
मामले में जमीन कारोबारी का पक्ष लेने कई राजनीतिक लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया। लेकिन आरोपी को छोड़ चुकी पुलिस के सामने तब कोई रास्ता नहीं था जब पीडि़ता रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ गई। हालांकि पीडि़ता के घर पहुंचीं महिला पुलिस अधिकारी ने फिर से पीडि़ता और उसके परिवार से एेसा कुछ कहा कि वह रिपोर्ट दर्ज न कराएं। लेकिन बात नहीं बनी। एेसे में पुलिस ने शिकायत पर आरोपी लच्छू चंदानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए, 354 डी, 294, 506 के तहत अपराध कायम कर लिया है।

आरोपी के साथ पुलिस
मामले में पुलिस आरोपी का साथ देते दिखाई दी। युवती से छेड़छाड़ होने के बाद से ही पूरे बाजार क्षेत्र में मामला तूल पकड़ लिया। लोग चर्चा करते रहे, थाने में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन, पुलिस युवती की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करना चाहती थी। थाने में मौजूद थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी से भी पीडि़ता के परिजनों से चर्चा की, समाज के लोगों ने बात की, लेकिन शुरुआती दौर में वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थे।

पुलिस की भूमिका हमेशा सवालों में

वहीं लच्छू चंदानी जमीन कारोबारी है इसके परिवार से संबंधित जमीन के विवादस्पद मामले में सिटी कोतवाली पुलिस पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। सोनौरा जमीन फर्जीवाड़े में आरोपी के भतीजे अनीश टेकवानी के खिलाफ नामजद शिकायत हुई, लेकिन आज तक पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया। इस परिवार को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस की भूमिका हमेशा सवालों में रही है।

सभी आदेश दरकिनार
डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने स्कूल-कॉलेज जाकर छात्राओं को जागरुक किया और पुलिस कप्तान ने थानों की पुलिस को संवेदनशील रहने को कहा। बावजूद इसके पुलिस आरोपियों का पक्ष लेने से नहीं चूक रही। शुक्रवार को जमीन कारोबारी मामले में पुलिस पूरी तरह से आरोपी का साथ देते दिखाई दी।