
Happy Friendship Day 2018: Wishes, SMS, quotes, messages, Facebook
सतना। दोस्ती का सबसे गोल्डन टाइम स्कूल और कॉलेज के दिन होते हैं। इसलिए हमने बात की कुछ जॉब करने वाले यंगस्टर्स, स्कूल और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स से और उनसे जाना कि क्या है उनकी नजर में फ्रेंडशिप-डे और वे इसे कैसे मनाते हैं। किसी ने कहा कि दोस्ती दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। वहीं किसी ने कहा, मैं हर फ्रेंडशिप-डे पर अपने खास दोस्तों के लिए समय निकालती हूं और उनके साथ एंजॉय करती हूं। जो दोस्त शहर से बाहर हैं, उनसे फोन पर बात करके भी बहुत अच्छा महसूस होता है।
गुलाबी फूल प्यार का संदेश देता है
पुष्पराज कॉलोनी निवासी चित्रांशी शर्मा ने कहा कि मेरी बेस्टफ्रेंड प्रकृति है, इसलिए मैं आज के दिन अपनी पसंद के पिंक रोज और नीम का एक पौधा लगाऊंगी। क्योंकि गुलाबी फूल प्यार का संदेश देता है और नीम ताजी हवा के साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है।
हर संडे युवाओं के लिए फन-डे
हिमांशु पाण्डेय का कहना है कि वैसे तो हर संडे युवाओं के लिए फन-डे होता है, लेकिन अगस्त का यह पहला संडे कुछ खास होता है, जब हम फ्रेंडशिप-डे सेलिब्रेट करते हैं। दोस्तों को फ्रेंडशिप-डे विश करते हैं। फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं और खास तौर पर टी-शट्र्स पर दोस्तों से विशेष संदेश लिखवाते हैं। यह सब बहुत ही रोमांचक होता है।
हर दिन फ्रेंडशिप-डे ही होता है
नवनीत बताते हैं कि भले ही फ्रेंडशिप-डे साल में एक बार आता हो, लेकिन हमारे ग्रुप में यह हर दिन फ्रेंडशिप-डे ही होता है। जब हम सभी दोस्त मिलकर पार्टी करते हैं और ढेर सारी मस्ती भी। अरुण, जॉय और दीप के अनुसार दोस्ती का रिश्ता सबसे ऊपर होता है, क्योंकि यह रिश्ता हमें विरासत में नहीं मिलता बल्कि आपसी अंडरस्टैंडिंग से डेवलप होता है और ताउम्र एक जैसा बना रहता है।
कम बजट में खरीदें दिल को खुश कर देने वाले गिफ्ट
दोस्ती का रिश्ता सबसे खास होता है। इस रिश्ते को और खास बनाने के लिए अपने दोस्त को इस बार फ्रेंडशिप-डे पर गिफ्ट दे सकते हैं। गिफ्ट दरअसल एक जरिया है अपना प्यार जताने का। इसलिए उपहार महंगा है या सस्ता, यह मायने नहीं रखता। मायने रखता है तो सिर्फ दोस्ती इस साल फ्रेंडशिप-डे 5 अगस्त को मनाया जा रहा है।
ये हैं कुछ बेहतर आइडियाज
1. फ्रेंडशिप बैंड: फ्रेंडशिप बैंड सबसे ज्यादा लोकप्रिय और किफायती गिफ्ट हैं। आप इसमें कुछ अलग भी कर सकते हैं। आज तक काफी ट्रेंडी और नए डिजाइन के फ्रेंडशिप बैंड्स आ रहे हैं। लड़का हो या लड़की आप यह बैंड किसी को भी बांध सकते हैं। इसे घर में भी तैयार कर सकते हैं।
2. फूल: अपना प्यार जताने के लिए इससे अच्छा उपहार कोई नहीं हो सकता। अपनी भावनाएं बताने के लिए ताजे, कोमल, खूबसूरत और खुशबूदार फूलों से अच्छा भला और क्या हो सकता है। आप अपने दोस्त को उसका मनपसंद फूल गिफ्ट करें। अगर आप दोस्ती के रिश्ते को दोस्ती तक ही रखना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि लाल गुलाब न देकर पीला गुलाब या फूल गिफ्ट करें।
3. शोपीस: फ्रेंडशिप-डे के दिन आप अपने दोस्त को खूबसूरत शोपीस भी दे सकते हैं। यह काफी आसानी से आपको मिल जाएंगे। गिफ्ट खरीदने में आप अपने दोस्त की पसंद का ख्याल जरूर रखें। शोपीस आपके दोस्त के घर को तो सजाएगा ही। इसके साथ में वह जब भी उसे देखेगा आपकी याद आती रहेगी।
4. चॉकलेट: कुछ मीठा देकर आप अपने दोस्त के चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं। अगर आपके दोस्त को चॉकलेट नहीं पसंद है तो आप उसे कूकीज भी गिफ्ट कर सकते हैं।
5. फोटो फ्रेम्स: फोटो फ्रेम्स और फोटो एलबम हर व्यक्ति की जरूरत होती है। यह पॉकेट फ्रेंडली भी है। एक आइडिया यह भी हो सकता है कि आप अपने दोस्त के कई लम्हो को कैद कर उसका फ्रेम तैयार कर गिफ्ट कर सकते हैं।
6. सॉफ्ट ट्वॉय: साफ्ट ट्वाय सभी को पसंद आते हैं। खासतौर से लड़कियों को ट्वॉयज खूब अच्छे लगते हैं। यह संभव है कि आप उन्हें साफ्ट ट्वॉय गिफ्ट करें तो वह खुशी के मारे उछल पड़ेगी। उनके कमरे में साफ्ट ट्वॉयज जरूर दिख जाते हैं। आप उनकी पसंद के कैरेक्टर वाला ट्वॉय खरीद सकते हैं।
Published on:
05 Aug 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
