
hariom become best secretary in rotry club satna
सतना. रोटरी क्लब के वर्तमान सचिव रोटेरियन हरीओम गुप्ता को रोटरी में उनकी सक्रियता जिले में पीडि़त मानवता के लिए किए गए उत्कृष्ठ कार्यों को देखते हुए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर रोटेरियन संजय अग्रवाल द्वारा 85 क्लबों में से सर्वश्रेष्ठ सचिव चुना गया है। पिछले 10 माह में रोटरी सतना द्वारा करीब 56 कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। ज्ञात हो कि डिस्ट्रिक्ट 3120 में मण्प्रण् के चार जिले सहित उत्तर प्रदेश के 85 क्लबों में सर्वश्रेष्ठ सचिव का चयन होता है। उनके इस मनोनयन पर रोटरी के वर्तमान अध्यक्ष रोटे केशव बंसल के साथ सभी पूर्व अध्यक्षों, पधाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा बधाई दी गई। बधाई देने वालों में अध्यक्ष रोटे केशव बंसल , रोटेरियन विनोद गोयल, दिलीप, डॉ. रजनीश, लखन, सुशील, अशोक, गोपी, डॉ. गांधी, डॉ. प्रवीण, डॉ सुनील, ललित, शरद पांडेय, राजीव, मनोहर, जितेंद्र, सनातन, मनविंदर, गोपा, नितेश, कमल, संतोष, मनोहर, जितेंद्र, सनातन, मनविंदर, गोपा, नितेश, कमल, इष्ट मित्रों सभी रोटेरियन साथियो ने बधाई दी है।
Published on:
30 Apr 2020 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
