
Satna News : सतना में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक समोसे की दुकान पर पहुंची। दुकान के अंदर का नजारा देख सारे अधिकारी दंग रह गए। दअरसल समोसे बेचने की आड़ में एक झोला छाप डॉक्टर अपनी ही अवैध दुकान चलाती पकड़ी गई। इस क्लीनिक में डॉक्टर, मरीज और बिना लेवल की कई दवाएं मिली। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि ये पूरा मामला सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे का बताया जा रहा है। जानकारी की मुताबिक, बिरसिंहपुर में पार्वती मंदिर के पीछे अवैध क्लीनिक संचालित होने की सुचना मिलने पर बीते दिन स्वास्थ्य की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची।
यहां बाहर से देखने पर सिर्फ समोसे की दुकान दिखी। लेकिन जब अधिकारी जांच करने के लिए दुकान के अंदर पहुंचे तो एक महिला डॉक्टर अपनी अवैध क्लिनिक में बैठी मिली। साथ ही दवाओं के साथ वहां मरीज भी मौजूद थे। नॉन लेवल दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने जब महिला डॉक्टर से सर्टिफिकेट मांगा तो वह किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दे सकी। जिसके बाद वैधानिक कार्रवाई करते हुए डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। और अवैध क्लीनिक को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।
Updated on:
25 Oct 2024 03:44 pm
Published on:
25 Oct 2024 01:32 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
