क्या है पूरा मामला
दमोह के दो परिवार अपनी तीन अलग-अलग गाड़ियों से चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे। तभी दोपहर दो बजे जैसे ही एर्टिगा कार कोठी थाने के अंतर्गत हिरौंदी सगरा के पास पहुंची तो उसी दौरान मझगवां से आ रहे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक और बगल में बैठे चालक के पिता की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी कार में सभी लोग घायल हो अवस्था में बेहोश हो गए। तभी अचानक एक कार चालक ने गाड़ी रोककर सभी घायलों को बैठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान प्राची तिवारी ने दम तोड़ दिया। वहीं 12 साल के मासूम अच्छान्त को इलाज के लिए बिरला अस्पताल भेज रेफर कर दिया गया है।