10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Horrible Road Accident : नेशनल हाइवे नंबर 30 पर एक बलेनो कार MP35 CA 5631 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। फिर, काफी दूर उछलने के बाद कार सड़क किनारे पर पलट गई। हादसे में पन्ना के रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Horrible Road Accident

Horrible Road Accident : पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि यहां हर रोज सैकड़ों लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। जबकि, इनमें से दर्जनों जान भी गवा रहे हैं। ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसे का मामला पिछले दिनों सतना जिले से अलग होकर बने मैहर जिले से सामने आया है। यहां मंगलवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भीषण सड़क हादसा मैहर जिले के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नंबर 30 पर हुआ है। यहां एक बलेनो कार MP35 CA 5631 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टक्कर के बाद काफी दूर तक उछलने के बाद कार सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे की जानकारी लगते ही मैहर पुलिस पहुंच गई है। कार का शीशे तोड़कर सभी को निकाला गया। हादसे में सभी कार सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के अनुसार हादसे में जान गवाने वाले चारों कार सवार पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के रहने वाले थे। कार कटनी से मैहर की तरफ जा रही थी। इसी बीच घुसडू नदी के पास वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर लाया जा रहा है। वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दे दी है। परिजन के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

एक ही परिवार के हैं चारों मृतक

एक जानकारी ये भी सामने आई है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार से हैं, जो कटनी से शादी समारोह अटैंड करके रात एक बजे आयोजन से मैहर के रास्ते पन्ना लौट रहे थे। सभी मृतक देवेन्द्रनगर सेमरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, शिवराज सिंह और अरविंद सिंह सिमरी बताए जा रहे हैं।