
indrajeet patel first death anniversary: 8 ministers arrived in sidhi
सीधी। मध्यप्रदेश और विंध्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय इंद्रजीत पटेल की प्रथम पुण्यतिथि पर कांग्रेस सरकार के कई मंत्री गृह ग्राम सुपेला समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे है। बताया गया कि 20 नवंबर को 2018 को इंद्रजीत पटेल का निधन हुआ था। उनका एक बेटा कमलेश्वर पटेल सिहावल से लगातार दूसरी बार विधायक बनकर कांग्रेस सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री है। वहीं दूसरा बेटा श्रीमान सिंह लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य रहकर इस बार सिहावल जनपद पंचायत अध्यक्ष है।
ये नेता पहुंचे श्रद्धासुमन अर्पित करने
बताया गया कि सीधी जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार पटेल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गृहग्राम सुपेला पहुंचकर समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए है। वहीं कुछ देर बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने भी पहुंचकर पुष्प अर्पित किया है। दोपहर के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह, काननू एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, कृषि मंत्री सचिन यादव सहित आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री सीधी पहुंच चुके है। इन्द्रजीत कुमार पटेल के गृह ग्राम सुपेला में प्रदेश सरकार सहित जिले के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
कौन है इंद्रजीत पटेल
इंद्रजीत पटेल सीधी के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के सुपेला गांव के रहने वाले थे। इंद्रजीत पटेल ने राजनीति की शुरूआत सरपंच से की थी। वे 10 सालों तक गांव सुपेला के सरपंच रहे। उन्होंने सक्रिय राजनीति की शुरूआत अर्जुन सिंह के साथ की। वे सीधी विधानसभा सीट से लगातार 7 बार निर्वाचित होकर विधायक बने। दिग्विजय सिंह की सरकार में वे कैबिनेट मंत्री, आवास एवं पर्यावरण राज्य शिक्षा मंत्री भी रहे। इंद्रजीत पटेल 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केदार नाथ शुक्ला से हार गए थे। वहीं 2008 में सिहावल से बीजेपी के विश्वामित्र पाठक से हारे और 2013 में संसदीय चुनाव लड़े लेकिन इस बार भी बीजेपी की रीति पाठक से हार गए। इंद्रजीत पटेल के 8 बेटे हैं।
Published on:
20 Nov 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
