
ट्रेन की चपेट में आने से कटकर सांभर की मौत
सतना. मझगवां वन परिक्षेत्र में सांभर के शिकार की सूचना से वन महकमे में खलबली मच गई। गुरुवार की देर शाम मुखविर से वन विभाग के अधिकरियों को सूचना मिली कि मझगवां चित्रकूट मार्ग में वाहन की टक्कर से सांभर की मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीमे सर्चिंग में जुट गई। मझगवां, चित्रकूट व बरौंधा वन परिक्षेत्र की टीमे देर रात तक सड़क किराने सर्चिंग अभियान चलाकर घायल जंगजी जानवर की तलाश में जुटी रही।
लेकिन टीमों को कोई सफलता नहीं मिली। वन परिक्षेत्र मझगवां के अधिकारी सांभर के शिकार की बात को खारिज करते हुए कहा कि किसी वन्य प्राणी के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना थी जिसकी पुष्टि की जा रही है। दर असल एक सप्ताह पूर्व मझगवां वन परिक्षेत्र में शिकारियों ने खेत में करंट लगाकर एक सांभर का शिकार कर चुके हैं। जिसके बाद से वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं।
Published on:
29 Nov 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
