
Inspection of railway line safety, crossing, relay room, SEJ, bridge
सतना/ सेफ्टी ऑडिट ग्रुप सिंगल कोच की स्पेशल ट्रेन आरटी परख में बैठकर सतना पहुंचा। ग्रुप ने कटनी से सतना तक रेललाइन की सेफ्टी का जायजा लिया। अधिकारियों के ग्रुप ने अमदरा, लगरगवां और सतना रेलवे स्टेशन, प्वॉइंट व क्रॉसिंग, रिलेरूम, एसईजे, ब्रिज का निरीक्षण किया। खामियों को सुधारने के निर्देश दिए।
सेफ्टी ऑडिट ग्रुप में सीएसओ एके पाण्डेय, एडीआरएम अंजू मोहन, सीईटीटी दिनेश चंद्र सहित वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल सि इंजीनियर, टीआरओ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे। सभी अधिकारी परख में सवार होकर दोपहर 2:45 बजे समपार 362 इंजी किमी 100/5-6 पर नान-इंटरलॉक का निरीक्षण करने के बाद सतना की ओर रवाना हुए।
टीम ने अमदरा रेलवे स्टेशन, प्वॉइंट व क्रॉसिंग सहित रिलेरूम का निरीक्षण किया। दोपहर 3.30 बजे अमदरा से लगरवां के लिए रवाना हुए। लगरगवां रेलवे स्टेशन और पैनल का जायजा लिया। इसके बाद 1075/2-3 कर्व नंबर-5 एसईजे और ब्रिज लगरगवां का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों का ग्रुप शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन सतना पहुंचा। वहां टीम ने रेलवे स्टेशन लॉबी और रनिंग रूम का जायजा लिया। अधिकारियों का ग्रुप शाम 5:15 बजे जबलपुर की ओर रवाना हो गया।
प्लेटफार्म पर आ गए आवारा मवेशी
टीम शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन सतना के प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर पहुंची। अधिकारी परख से उतरकर नीचे आते तभी मवेशी प्लेटफार्म के अंदर आ गए। स्थानीय अधिकारियों ने मवेशियों को प्लेटफार्म से हटाने के लिए मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों को दौड़ाया।
Published on:
06 Dec 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
